Loading election data...

Shaitaan Movie Review: माधवन के उम्दा परफॉर्मेंस के बावजूद… बेदम है यह शैतान

Shaitaan Movie Review: अजय देवगन, ज्योतिका, आर माधवन फिल्म शैतान आज रिलीज हो गई है. फिल्म में माधवन विलेन बने है और इस किरदार में वो छा गए है.

By Urmila Kori | March 8, 2024 11:56 AM
an image

फिल्म – शैतान

निर्माता – अजय देवगन फिल्म्स

निर्देशक – विकास बहल

कलाकार – अजय देवगन, ज्योतिका, आर माधवन, जानकी बोधिवाला, अंगद राज और अन्य

प्लेटफार्म – सिनेमाघर

रेटिंग – दो

Shaitaan Movie Review: साउथ फिल्मों के रिमेक के ट्रेंड के बीच इस शुक्रवार रिलीज हुई फिल्म शैतान गुजराती फिल्म वश का हिंदी रिमेक है. हिंदी सिनेमा में सुपरनेचुरल जॉनर पर अच्छा काम बहुत कम हुआ है. अजय देवगन का नाम फिल्म से जुड़ने से इस फिल्म से उम्मीद बढ़ गयी थी. वैसे इस फिल्म में एक सुपरनेचुरल थ्रिलर बनने की पूरी क्षमता भी थी. फिल्म का पहला भाग आपको एंगेज करके भी रखता है, लेकिन दूसरे भाग में कहानी पूरी तरह से बिखर जाती है और कमजोर क्लाइमैक्स फिल्म के अनुभव को और भी बुरा कर गया है. यह फिल्म एक कमजोर फिल्म बनकर रह जाती है.

एक पिता के अपने परिवार को बचाने की है कहानी
फिल्म की कहानी की बात करें फिल्म की कहानी कबीर (अजय देवगन) और उसके परिवार की है, जिसमें वह उसकी पत्नी (ज्योतिका), बेटी जाह्नवी (जानकी ) और बेटा (अंगद) खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं. एक दिन यह परिवार छुट्टियों के लिए फार्म हाउस जा रहा होता है कि रास्ते में एक अजनबी (माधवन) से उनकी मुलाकात होती है. कुछ मिनटों की इस मुलाकात में कैसे कबीर के बेटी और बेटे की जान पर बन आती है. यही फिल्म की कहानी है. क्या कबीर काले जादू से अपने परिवार को बचा पाएगा. यही आगे की कहानी है.


फिल्म की खूबियां और खामियां
फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले की बात करें तो एक दिन पर आधारित हॉरर जॉनर वाली यह फिल्म अपने पहले भाग में आपको डराने, बैचेन करने से लेकर गुस्सा भी दिलाती है, लेकिन परेशानी इंटरवल के बाद से शुरू होती है. दूसरा भाग पहले भाग का दोहराव सा लगने लगता है और फिल्म का क्लाइमैक्स अति साधारण रह गया है. लॉजिक भी वहां मिसिंग हो गया है. फिल्म के कई सवालों के जवाब नहीं दे पायी है. माधवन के किरदार का बैकग्राउंड सिर्फ दो लाइन में बताया गया है, जो स्क्रीनप्ले को कमजोर कर गया है. माधवन फिल्म की शुरुआत में अपनी बेटी का जिक्र करता है. उसकी बेटी थी या नहीं. फिल्म इस सवाल का भी जवाब नहीं देती है. संवाद कहानी के साथ न्याय करते हैं. हॉरर फिल्म में संगीत और कैमरावर्क की भूमिका सबसे अहम होती है और इस फिल्म ने इन पहलुओं को जरूर प्रभावी ढंग से अपनी फिल्म में जोड़ा है. फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक अच्छा बन पड़ा है, जो किरदारों के डर, बेबसी और टेंशन को आपको महसूस करवा गया है. गीत संगीत की बात करें तो वह कहानी के साथ न्याय करते है. सिनेमाटोग्राफी की तारीफ करनी होगी. फिल्म के लोकेशन से लेकर कई सीन्स माहौल को भयानक बनाते है, रबर से बना हुआ मगरमछ भी माहौल के डर को बयां करता है.

Shaitaan Starcast Fees: आर माधवन से कई गुना ज्यादा फीस वसूल कर रहे हैं अजय देवगन, फीस सुन नहीं होगा यकीन

माधवन और जानकी की पावरफुल परफॉरमेंस

अभिनय की बात करें तो यह माधवन की फिल्म है. फर्स्ट हाफ तक वह अपने अभिनय से आपको डराने से लेकर गुस्सा तक दिलाने में कामयाब हुए हैं, लेकिन सेकेंड हाफ में बेहद कमजोर स्क्रीनप्ले उनके अभिनय को भी कमजोर कर गया है. माधवन के अलावा जाह्नवी की भूमिका में नज़र आ रही युवा अभिनेत्री जानकी ने भी पावरफुल परफॉरमेंस दीं है. उन्होंने गुजराती फिल्म में भी इसी किरदार को निभाया था. वह अपने किरदार में कभी डरती हुई बेबस लड़की लगती हैं, तो अगले ही पल वह अपने अभिनय से आपको डराने में कामयाब दिखती हैं. अजय देवगन ने अपनी भूमिका को अच्छे से निभाया है, लेकिन कमजोर स्क्रीनप्ले ने उनके जैसे काबिल अभिनेता के साथ न्याय नहीं किया है. यही बार ज्योतिका के किरदार में भी दिखती है. उनके किरदार में भी गहराई नहीं है. बाल कलाकार ने अपनी भूमिका के साथ न्याय किया है.

Exit mobile version