Dhoni की एक्स गर्लफ्रेंड Raai Laxmi हैं बेहद ग्लैमरस, बिकिनी फोटोज से इंटरनेट पर लगाती है आग

Prabhat khabar Digital

logo_app

राय लक्ष्मी की फोटो

बॉलीवुड और साउथ की एक्ट्रेस राय लक्ष्मी काफी स्टाइलिश और खूबसूरत हैं. लक्ष्मी अक्सर अपनी तसवीरों से फैंस की नींद उड़ाती रहती हैं.

Raai Laxmi | instagram

logo_app

इतने लोग करते है फॉलो

एक्ट्रेस राय लक्ष्मी के इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते है. इंस्टाग्राम पर उनकी कई बेहतरीन तसवीरें मौजूद है.

Raai Laxmi | instagram

logo_app

अकीरा फिल्म से किया था डेब्यू

राय लक्ष्मी ने फिल्म ‘अकीरा’ के जरिए बॉलीवुड में अपना कदम रखा था. हिंदी फिल्मों के अलावा तेलुगु, कन्नड़, मलियाली और तमिल फिल्मों में वो काम कर चुकी हैं.

Raai Laxmi | instagram

हर फोटो होती है खास

राय लक्ष्मी की हर फोटो यूनिक और काफी ग्लैमरस होती है. बिकिनी फोटोज से वो फैंस की धड़कनें तेज कर देती है.

Raai Laxmi | instagram

राय लक्ष्मी की पूल फोटो

राय लक्ष्मी पूल फोटोज शेयर करने कतराती नहीं है. इस तसवीर में उनका लुक कातिलाना लग रहा है.

Raai Laxmi | instagram

इसे कर चुकी है डेट

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 2016 में लक्ष्मी ने बताया था कि वो भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के साथ रिलेशनशिप में थी.

Raai Laxmi | instagram

धौनी और राय लक्ष्मी

कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि धौनी और एक्ट्रेस का ये रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चला.

Raai Laxmi | instagram