वेब सीरीज में धमाल मचाने को तैयार हैं माही, अब राक्षसों के छुड़ायेंगे छक्के, जानें इसकी कहानी

भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी अब वेब सीरीज में धमाल मचायेंगे. इसमें वो राक्षस की सेना से लड़ते दिखेंगे. इसका नाम ‘अथर्व : द ओरिजिन’ है. जिसका फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2022 11:35 AM

रांची : मैदान के अंदर हों या बाहर, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने अपने काम/निर्णय से अपने फैंस को हमेशा चौंकाया है. इस बार वह एक नयी पारी खेल कर अपने फैंस को नया तोहफा देने जा रहे हैं. उन्होंने बुधवार को अपने ग्राफिक उपन्यास ‘अथर्व : द ओरिजिन’ का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है. यह एक वेब सीरीज होगी. धौनी ने फेसबुक पर इसका टीजर जारी करते हुए अपने फैंस को इसकी खुशखबरी दी.

इसमें वह एक ‘सुपरहीरो’ के रूप में दिख रहे हैं. इस वेब सीरीज को ‘धौनी एंटरटेनमेंट कंपनी’ बना रही है, जिसकी स्थापना 2019 में धौनी और उनकी पत्नी साक्षी ने की थी. धौनी ने टीजर जारी करते हुए कैप्शन में लिखा : मुझे अपने नये अवतार ‘अथर्व : द ओरिजिन’ की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. इस वेब सीरीज में वह एक नये अवतार में दिखेंगे. धौनी की इस वेब सीरीज को लेखक रमेश थमिलमनी ने लिखा है. जारी टीजर में धौनी को युद्ध के मैदान में एक एनिमेटेड अवतार में दिखाया गया है. इसमें धौनी राक्षसी सेना के खिलाफ लड़ते हुए दिखते हैं.

माइथोलॉजिकल साइंस फिक्शन है अथर्व :

धौनी की पत्नी साक्षी ‘धौनी एंटरटेनमेंट’ की मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. उन्होंने नॉवेल को थ्रिलिंग सीरीज बताया. उन्होंने कहा : यह बुक एक माइथोलॉजिकल साइंस फिक्शन है, जो एक रहस्यमयी अघोरी की जर्नी को बताती है. इस सीरीज के माध्यम से समाज में चल रहे बड़े मिथक को तोड़ने की कोशिश भी की गयी है.

‘अघोरी’ की कहानी है वेब सीरीज में

धौनी की वेब सीरीज साइंस फिक्शन है. पुस्तक एक पौराणिक विज्ञान-कथा है, जिसमें एक रहस्यमय अघोरी की यात्रा को वर्णित किया गया है. इस वेब सीरीज के माध्यम से समाज में चल रहे बड़े मिथक को तोड़ने की कोशिश की गयी है.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version