Mufasa Box Office Collection: शाहरूख खान की डब एनिमेटेड फिल्म मुफासा द लॉयन किंग बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. पुष्पा 2 और बेबी जॉन जैसी कई बड़ी फिल्मों के टकराव के बावजूद फिल्म थिएटर में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. बैरी जेनकिंस की निर्देशित मुफासा ने भारतीय सिनेमाघरों में 9 दिनों के भीतर 90.1 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है. यह फिल्म 20 दिसंबर, 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. अगर कमाई की यही रफ्तार रही तो फिल्म बहुत जल्द बॉक्स ऑफिस में 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लेगी.
9वें दिन तक मुफासा की कमाई
Sacnilk के मुताबिक, फिल्म में 9वें दिन 9.6 करोड़ की कमाई की थी. 9वें दिन फिल्म की कुल कमाई भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 90.1 करोड़ रुपए रही. फिल्म ने अंग्रेजी भाषा में कुल 32.05 करोड़ रुपए, हिंदी भाषा में 30.5 करोड़ रुपए, तेलुगु भाषा में 12.8 करोड़ रुपए और तमिल भाषा में 14.75 करोड़ रुपए की कमाई की है। वहीं Sacnilk के मुताबिक, खबर लिखने तक दूसरे रविवार यानी 29 दिसंबर को फिल्म ने 8.13 करोड़ रुपए की कमाई की है. कुल मिलाकर फिल्म ने 10वें दिन तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 98.23 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है.
Mufasa Box Office Collection Day 10
- Day 1 Rs 8.3 crore
- Day 2 Rs 13.25 crore
- Day 3 Rs 17.3 crore
- Day 4 Rs 6.25 crore
- Day 5 Rs 8.5 crore
- Day 6 Rs 13.65 crore
- Day 7 Rs 7 crore
- Day 8 Rs 6.25 crore
- Day 9 Rs 9.6 crore
- Day 10 Rs. 8.13 Crore (खबर लिखने तक)
शाहरुख खान की आवाज का जलवा बरकरार
वॉल्ट डिज्नी की फिल्म मुफासा द लॉयन किंग साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म द लॉयन किंग की सीक्वल है. इस फिल्म के हिंदी वर्जन में शाहरुख खान उनके दोनों बेटे आर्यन खान और अबराम खान ने आवाज दी है. इस फिल्म में शाहरुख खान की आवाज का जलवा बरकरार है. बात करें तेलुगु वर्जन की तो महेश बाबू ने मुफासा को अपनी आवाज दी है. मुफासा द लॉयन किंग की कहानी एक अनाथ शावक की जिंदगी पर केंद्रित है.
यह भी पढ़ें- Mufasa The Lion King: शाहरुख खान ने आर्यन और अबराम संग काम करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- यकीन नहीं था कि वे…