Mufasa The Lion King OTT Release: दुनियाभर में 4000 करोड़ के कलेक्शन के बाद, OTT पर कब गूंजेगी मुफासा की दहाड़?
Mufasa The Lion King OTT Release: वॉल्ट डिज्नी पिक्चर्स की फिल्म ‘मुफासा: द लायन किंग’ 20 दिसंबर 2024 को थिएटर्स में दस्तक दे चुकी है. अब फैंस अपने पसंदीदा किरदार मुफासा को देखने के लिए बेकरार हैं तो आइए बताते हैं ओटीटी पर कब स्ट्रीम होगी ये फिल्म.
Mufasa The Lion King OTT Release: वॉल्ट डिज्नी पिक्चर्स की फिल्म ‘मुफासा: द लायन किंग’ 20 दिसंबर 2024 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. रिलीज के बाद से ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. अभी इस फिल्म को आए ठीक से 1 महीना भी नहीं हुआ और इस फिल्म ने साल 2024 के आखिर में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा 2’ को कमाई के मामले में कड़ी टक्कर दी है. ऐसे में अब दर्शक अपने पसंदीदा किरदार मुफासा को ओटीटी पर देखने के लिए काफी बेकरार हैं, तो आइए बताते हैं कि आखिर मुफासा की दहाड़ कब ओटीटी प्लेटफार्म पर गूंजेगी.
मुफासा: द लायन किंग का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
मुफासा: द लायन किंग ने अबतक सभी भारतीय भाषाओं में 127.65 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया है. वहीं, वर्ल्डवाइड भी यह फिल्म ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है. फिल्म ने 23 दिन में दुनियाभर में 4150 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. इसका ओवरसीज कलेक्शन 2650 करोड़ रुपये है और इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन 165 करोड़ रुपये है. यह फिल्म साल 2024 की 9वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
कब स्ट्रीम होगी मुफासा: द लायन किंग?
मीडिया रिपोर्ट्स बके मुताबिक थिएटर और डिजिटल रिलीज के बीच लगभग 100 दिनों का वक्त लगता है. ऐसे में इस फिल्म के ओटीटी डेब्यू के लिए दर्शकों को मार्च या अप्रैल 2025 तक का इंतजार करना पड़ सकता है. मुफासा: द लायन किंग से पहले डिज्नी की फिल्म ‘द लिटिल मरमेड’ अपने रिलीज डेट के 103 दिनों के बाद ओटीटी पर स्ट्रीम हुई थी. मालूम हो कि यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई क्लासिक मूवी ‘द लायन किंग’ का सीक्वल है, जिसके हिंदी वर्जन में शाहरुख खान, अबराम खान, आर्यन खान, श्रेयस तलपड़े और संजय मिश्रा जैसे कई कलाकारों की आवाज सुनाई दे रही है.
यह भी पढ़े: Aashiqui 3: ‘आशिकी 3’ से नहीं बाहर हुईं तृप्ति डिमरी, अनुराग बसु ने किया कन्फर्म