Loading election data...

महाभारत के ‘भीष्म’ मुकेश खन्ना का विवादित बयान, बोले- अगर कोई लड़की किसी लड़के को कहे…

64 वर्षीय अभिनेता ने अपने ‘यूट्यूब' चैनल ‘भीष्म इंटरनेशनल' पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, ‘‘अगर कोई लड़की किसी लड़के से यौन संबंध बनाने के लिए कहती है, तो वह कोई लड़की नहीं है, वह एक यौन कर्मी है, क्योंकि किसी सभ्य समाज की कोई शालीन लड़की ऐसी बात कभी नहीं करेगी.'

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2022 12:37 PM

महाभारत में भीष्म पितामह का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) अपने बयान को लेकर विवादों में आ गये हैं. सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है. दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने उनके खिलाफ एफआईआर की मांग की है. मुकेश खन्ना यौन संबंध बनाने की इच्छा व्यक्त करने वाली लड़कियों की तुलना ‘‘यौन कर्मियों” से कर दी है.

कोई शालीन लड़की ऐसी बात कभी नहीं करेगी

‘शक्तिमान’ में अभिनय के लिए जाने जाने वाले खन्ना ने कहा कि ‘‘सभ्य समाज” की लड़की यौन संबंधों को लेकर कभी कोई बात शुरू नहीं करेगी. 64 वर्षीय अभिनेता ने अपने ‘यूट्यूब’ चैनल ‘भीष्म इंटरनेशनल’ पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, ‘‘अगर कोई लड़की किसी लड़के से यौन संबंध बनाने के लिए कहती है, तो वह कोई लड़की नहीं है, वह एक यौन कर्मी है, क्योंकि किसी सभ्य समाज की कोई शालीन लड़की ऐसी बात कभी नहीं करेगी.”

मुकेश खन्ना ने विवाद के बाद दी सफाई

इस बयान को लेकर विवाद छिड़ने के बाद खन्ना ने कहा कि वह महिला-पुरुष के आम संबंधों पर टिप्पणी नहीं कर रहे थे और उनका मकसद ‘‘युवाओं को देह व्यापार से जुड़े गिरोहों को लेकर जागरुक” करना था. मुकेश खन्ना ‘क्या आपको कभी ऐसी लड़कियां लुभाती हैं?’ शीर्षक वाले वीडियो में देह व्यापार से जुड़े उन गिरोहों की बात कर रहे थे, जो पुरुषों को ब्लैकमेल करते हैं.

मुझे भी लड़कियों के मैसेज मिलते हैं

उन्होंने आगे कहा, ‘‘मुझे भी लड़कियों के मैसेज मिलते हैं, जिनमें वे कहती हैं कि वे मुझसे बात करना चाहती हैं और वे नग्न तस्वीरें मांगती हैं. हम नहीं जानते कि वे वास्वत में कोई महिला होती है या पुरुष. मुझे भी मैसेज मिलते हैं, मैं उनका उत्तर नहीं देता. मैं कुछ ऐसे लोगों को जानता हूं, जिन्हें ऐसी लड़कियों से ऐसे संदेश मिले हैं.” दो दिन पुरानी यह वीडियो क्लिप बुधवार सुबह वायरल हो गई.

मैं महिलाओं का सम्मान करता हूं

इस बयान को लेकर आलोचना होने के बाद मुकेश खन्ना ने कहा, ‘‘लोगों ने किसी वीडियो का एक छोटा सा या कुछ हिस्सा देखकर पहले भी मुझे ट्रोल (निंदा) किया है. लोगों को पहले पूरा वीडियो देखना चाहिए. मेरा एकमात्र लक्ष्य युवाओं को देह व्यापार के गिरोह को लेकर जागरुक करना था. मैं किसी महिला या किसी पुरुष के सामान्य संबंधों की बात नहीं कर रहा. मैं महिलाओं का सम्मान करता हूं.”

स्वाति मालीवाल ने किया ट्वीट

दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने दिल्ली पुलिस साइबर प्रकोष्ठ को नोटिस जारी कर महिलाओं के खिलाफ खन्ना की कथित ‘‘अपमानजनक और गलत टिप्पणियों” के कारण उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने एक नोटिस की एक प्रति साझा करते हुए लिखा है- शक्तिमान का किरदार निभाने वाले एक्टर मुकेश खन्ना द्वारा महिलाओं के खिलाफ दिए गए आपत्तिजनक बयानों पर FIR दर्ज करवाने हेतु दिल्ली पुलिस को हमने नोटिस जारी किया है.


Also Read: आमिर खान इस वजह से 48 घंटे से सोये नहीं, ‘Laal Singh Chaddha’ के बायकॉट को लेकर कही ये बड़ी बात
सोशल मीडिया पर लोग दे रहे ऐसी प्रतिक्रियाएं

मुकेश खन्ना को सोशल मीडिया पर भी आलोचना का सामना करना पड़ा है. एक यूजर ने लिखा, ‘‘अगर कोई अभिनेता इस तरह की बकवास कहता है, तो वह सुर्खियों में आना चाहता है.” एक अन्य यूजर ने कहा, ‘‘बेहतरीन तर्क. मैं समझ सकता हूं कि किसी लड़की ने उनसे ऐसा नहीं कहा होगा, इसलिए उनके लिए अच्छा है कि वह जीवन भर इस भ्रम में रहें.” एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया, ‘‘माफ करें शक्तिमान, इस बार आप गलत हैं.”

Next Article

Exit mobile version