17th Mumbai International Film Festival में अपने फेवरेट स्टार्स को देखने का सुनहरा मौका,ऐसे बुक करें टिकट
मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का इंटरेस्ट रखने वाले दर्शकों के लिए खुशखबरी है. ये फेस्टिवल 29 मई से शुरू होने जा रहा है. दर्शक इस साइट से अपने टिकट बुक करवा सकते हैं.
17th Edition of Mumbai International Film Festival : 17वें मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (Mumbai International Film Festival) की शुरुआत इस बार मुंबई के फिल्म्स डिवीजन कॉम्प्लेक्स में 29 मई से 4 जून तक हो रहा है. इस महोत्सव में 1 सितंबर 2019 से 31 दिसंबर 2021 के बीच पूरी हुई फिल्में रेजिस्ट्रेशन करवा सकती हैं. वहीं फेस्टिबल के बेस्ट डाक्यूमेंट्री फिल्म को एक स्वर्ण शंख और 10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सूचित किया कि विभिन्न श्रेणियों में विजेता फिल्मों को आकर्षक नगद पुरस्कार, रजत शंख, ट्राफियां और सर्टिफिकेट मिलेंगे.
इस तरह बुक करे टिकट
17वें मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिबल में जाने की कई लोगों को इच्छा होती है. सभी ऑडियंस फेस्टिवल में अपने फेवरेट स्टार्स को देखने का इंतजार करते है. ऐसे में वे लोग http://miff.in से अपने टिकट बुक करवा सकते हैं. “जैसा कि भारत “आजादी का अमृत महोत्सव” मना रहा है, इस फेस्टिवल में किसी सेलेब्स को प्रतिष्ठित वी शांताराम लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड सम्मानित किया जाएगा. जिसे 10 लाख रुपये, एक ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा.
Don't say we didn't tell you!
17th Mumbai International Film Festival is round the corner (29 May to 04 June)
A festival of documentaries, short and animation films
Book your tickets and reach #Mumbai to celebrate films
Register Now https://t.co/bzTFA07lOf#AnythingForFilms pic.twitter.com/EABSPWzK0L
— PIB India (@PIB_India) May 25, 2022
इस नबंर पर ले सकते हैं हेल्प
महाराष्ट्र सरकार के सहयोग से फिल्म डिवीजन, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से आयोजित दक्षिण एशिया में गैर-फीचर फिल्मों के लिए यह सबसे पुराना और सबसे बड़ा फेस्टिवल दुनियाभर के फिल्म निर्माताओं को अपनी ओर आकर्षित करता है. यहीं नहीं मिनिस्ट्री ने फिल्म समारोह या किसी भी संबंधित जानकारी के बारे में जानने के लिए फोन नंबर भी उपलब्ध कराए हैं. लोग +91-22-23522252/2533275 और miffindia@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं.
Also Read: करण जौहर के बर्थडे बैश में गौरी खान समेत इन स्टार्स ने मचाया धमाल, देखें पार्टी की इनसाइड PHOTOS
16th MIFF ये स्टार्स हुए थे शामिल
आपको बता दें कि 16वें MIFF में भारत और विदेश से 871 एंट्री हुई थीं. इसमें भारत और दुनिया के अन्य हिस्सों से कई प्रमुख डाक्यूमेंट्री फिल्म, एनिमेशन और शॉर्ट फिल्म निर्माताओं ने हिस्सा लिया था. ग्रैंड जूरी में फ्रांस, जापान, सिंगापुर, कनाडा, बुल्गारिया और भारत की प्रतिष्ठित फिल्मी हस्तियां शामिल थीं.