26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mumbai Police ने शेयर किया Shahrukh Khan की फिल्म ‘मैं हूं ना’ का Video, कहा- मास्क है ना

Mumbai Police ने ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट पर शाहरुख खान का एक फनी वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो शाहरुख खान की फिल्म 'मैं हूं ना' का है.

Mumbai Police shared video: कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण पूरा देश लॉकडाउन (Lockdown) है. इससे बचने के लिए तरह-तरह के उपाय किये जा रहे है. इसके साथ ही बॉलीवुड सितारे भी लोगों को लगातार जागरुक कर रहे है. इस मुश्किल घड़ी में पुलिस भी लोगों को वायरस से बचने के लिए कई तरीके बता रही है. अब इसी कोशिश के तहत मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक खास मैसेज है.

Also Read: Varun Dhawan के रिश्तेदार को हुआ Corona, बताया कुछ ऐसी है हालत

दरअसल, मुंबई पुलिस ने ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट पर शाहरुख खान का एक फनी वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो शाहरुख खान की फिल्म ‘मैं हूं ना’ का है, जिसमें फिल्म के एक सीन में प्रोफेसर सतीश शाह, शाहरुख खान से बात करते समय आदतन थूक देते हैं. इससे बचने के लिए शाहरुख खान स्टंट करते दिखाई देते हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए मुंबई पुलिस ने लिखा, ‘शाहरुख खान को अब ऐसे स्टंट करने की जरूरत नहीं है… मास्क है ना..!’

इस मजेदार वीडियो को शेयर करके मुंबई पुलिस ने सभी से मास्क लगाने की अपील की है. वहीं पुलिस का ये अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है. हर कोई इस पहल की तारीफ करते हुए उनके इस ट्वीट पर जमकर प्रतिक्रिया देता हुआ नजर आ रहा है. ट्वीट में मुंबई पुलिस ने शाहरुख खान को भी टैग किया है. अब देखना होगा कि इस मजेदार ट्वीट पर खुद किंग खान का क्या रिएक्शन होता है.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही इस जंग में शाहरुख खान ने भी बढ़चढ़कर मदद की हैं. शाहरुख की चार कंपनियों ने पीएम केयर्स फंड, सीएम रिलीज फंड में डोनेट करने से लेकर रोजाना भत्ता पाने वाले मजदूरों और गरीबों के लिए भोजन का इंतजाम करने तक व्यवस्था की है. इतना ही नहीं शाहरुख खान ने अपने चार मंजिला ऑफिस को भी बतौर कोरोना वायरस पीड़ितो के इलाज के लिए बीएमसी को मुहैया करवाया है.

हाल ही में जब आलिया ने लॉकडाउन के बीच लोगों से घरों में रहने की अपील की तो उन्हें मुंबई पुलिस से एक शानदार प्रतिक्रिया मिली. आलिया के लोकप्रिय फिल्मों को शामिल करते हुए, मुंबई पुलिस ने ट्वीट किया, मुंबइकर्स, हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी आलिया की इस सलाह के साथ ‘राजी’ होंगे कि बेवजह किसी ‘गली’ में नहीं जाएं और ‘डियर जिंदगी’ का खयाल रखें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें