कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण पूरा देश लॉकडाउन (Lockdown) है. इससे बचने के लिए बॉलीवुड सितारे लोगों को लगातार जागरुक कर रहे है. इस मुश्किल घड़ी में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) भी लोगों को वायरस से बचने के लिए कई तरीके बता रही है. अब इसी कोशिश के तहत मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की हिट फिल्म स्त्री (Stree) का फेमस डायलॉग इस्तेमाल किया है और फनी संदेश पोस्ट किया है. ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
दरअसल, मुंबई पुलिस लोगों को अवेयर करने के लिए श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री’ के फेमस डायलॉग ‘ओ स्त्री कल आना’ को चुना है. इस बार उन्होंने ‘ओ स्त्री कल आना’ के जगह ‘ओ करोना कभी मत आना’ लिखा है. मुंबई पुलिस ने इसे अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया है. उन्होंने पोस्ट कर लिखा,’ सबको सुरक्षित रखने का एकमात्र मंत्र है कि हमें सड़क पर नहीं निकलना है #EverySTREEtSafe.’
The only mantra we need to keep #EverySTREEtSafe is not to venture out on the STREEts #TakingOnCorona #coronavirus #CoronavirusOutbreakindia #COVIDー19 pic.twitter.com/1JpYXXUk9Y
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) April 9, 2020
जिसके बाद मुंबई पुलिस के इस पोस्ट को एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने अपने इंस्टग्राम पर शेयर किया और साथ में संदेश भी लिखा. श्रद्धा ने लिखा, ‘बिल्कुल सही!, सबको सुरक्षित रखने का एकमात्र मंत्र है कि हमें सड़क पर नहीं निकलना है #EverySTREEtSafe.’
इससे पहले मुंबई पुलिस ने ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट पर शाहरुख खान का एक फनी वीडियो शेयर किया था. ये वीडियो शाहरुख खान की फिल्म ‘मैं हूं ना’ का है, जिसमें फिल्म के एक सीन में प्रोफेसर सतीश शाह, शाहरुख खान से बात करते समय आदतन थूक देते हैं. इससे बचने के लिए शाहरुख खान स्टंट करते दिखाई देते हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए मुंबई पुलिस ने लिखा, ‘शाहरुख खान को अब ऐसे स्टंट करने की जरूरत नहीं है… मास्क है ना..!’
इस मजेदार वीडियो को शेयर करके मुंबई पुलिस ने सभी से मास्क लगाने की अपील की है. वहीं पुलिस का ये अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है. हर कोई इस पहल की तारीफ करते हुए उनके इस ट्वीट पर जमकर प्रतिक्रिया देता हुआ नजर आ रहा है.