फिल्म निर्माता संदीप सिंह को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में बिहार के सीवान से आरोपी गिरफ्तार
पंजाबी गायक मूसेवाला की 29 मई को छह लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. संदीप सिंह ने इस मामले में छह अज्ञात लोगों के खिलाफ मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में 6 जुलाई को मामला दर्ज करवाया था.
फिल्म निर्माता संदीप सिंह (Sandeep Singh) को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने बिहार के सीवान से कृष्ण मुरारी को गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई पुलिस के अनुसार एक फेसबुक यूजर ने संदीप सिंह की फेसबुक टाइमलाइन पर धमकी भरा संदेश पोस्ट किया था, जिसमें लिखा था, तुझे सिद्धू मूस (Sidhu Moose Wala) वाला की तरह मार दूंगा याद रख. इसके बाद इस मामले की जब जांच शुरु हुई तो धमकी देने वाले युवक का बिहार कनेक्शन मिला. मुंबई पुलिस उसे गिरफ्तार कर अपने साथ लेकर मुंबई के लिए रवाना हो गई है.
फेसबुक टाइमलाइन पर दिया था धमकी
मुंबई पुलिस के अनुसार आरोपी ने फिल्म निर्माता संदीप सिंह फेसबुक के टाइम लाइन पर धमकी दिया था. फेसबुक टाइमलाइन पर आरोपी ने जुलाई 2022 में धमकी भरे पोस्ट किया था. इस मामले की शिकायत संदीप सिंह ने मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी. संदीप सिंह अंधेरी वेस्ट में रहते हैं और उन्होंने सरबजीत, अलीगढ़, झुंड और पीएम नरेंद्र मोदी जैसी फिल्मों का निर्माण किया है.
बिहार के सीवान से युवक गिरफ्तार
दरअसल पंजाबी गायक मूसेवाला की 29 मई को छह लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. संदीप सिंह ने इस मामले में छह अज्ञात लोगों के खिलाफ मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में 6 जुलाई को मामला दर्ज करवाया था. उनकी शिकायत पर मुंबई पुलिस ने इसकी जांच शुरु कर दी. जांच के क्रम में मुंबई पुलिस को पता चला कि आरोपी का फेसबुक अकाउंट एक मोबाइल फोन नंबर से जुड़ा था. लेकिन वह नंबर बंद था. इसके बाद मुंबई पुलिस ने जब फोन नंबर से संबंधित कॉल डेटा रिकॉर्ड को निकाला तब पुलिस को पता चला की धमकी देने वाला युवक बिहार के सीवान का रहने वाला है. उक्त सूचना के आलोक में मुंबई पुलिस फिर सीवान पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से सीवान में आरोपित के घर की तलाशी ली और पुलिस ने फोन रिकॉर्ड की जांच के बाद घर के पीछे खेत में जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मुंबई पुलिस उसे सीवान से लेकर मुंबई के लिए रवाना हो गई है.