कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का बेंगलूरू शो भी हुआ कैंसिल, इंस्टा पोस्ट में लिखा- नफरत जीत गई…
स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) का रविवार शाम को बेंगलुरु में निर्धारित शो रद्द कर दिया गया है. शहर की पुलिस ने आयोजकों को 'कानून और व्यवस्था' के मुद्दों का हवाला देते हुए इसे बंद करने के लिए कहा और उन्हें 'विवादास्पद शख्स' करार दिया.
स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui ) का रविवार शाम को बेंगलुरु में निर्धारित शो रद्द कर दिया गया है. शहर की पुलिस ने आयोजकों को ‘कानून और व्यवस्था’ के मुद्दों का हवाला देते हुए इसे बंद करने के लिए कहा और उन्हें ‘विवादास्पद शख्स’ करार दिया. मुनव्वर फारूकी को शाम 5 बजे गुड शेफर्ड ऑडिटोरियम में ‘डोंगरी टू नोव्हेयर’ नाम के शो के साथ परफॉर्म करना था.
कार्यक्रम के आयोजकों में से एक सिद्धार्थ दास ने द इंडियन एक्सप्रेस को कंफर्म किया कि धमकी मिलने के बाद शो रद्द कर दिया गया था और पुलिस ने इसे आयोजित करने की अनुमति से इनकार कर दिया. इसके बाद मुनव्वर ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया. उन्होंने लिखा, “नफरत जीत गई, आर्टिस्ट हार गया. मेरा हो गया अब. अलविदा. अन्याय.” उन्होंने अपने पोस्ट में इस बात का भी जिक्र किया कि 2 महीनों में धमकी की वजह से 12 शो कैंसिल हुए हैं.
इस साल की शुरुआत में फारूकी ने अपने एक कॉमेडी शो के दौरान “हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने” के आरोप में एक महीने जेल में बिताए. अन्य शहरों में कॉमेडियन के पहले से निर्धारित कई शो भी पिछले कुछ महीनों में रद्द कर दिए गए थे.
शनिवार को शो के आयोजक कर्टन कॉल को अशोक नगर पुलिस की ओर से एक पत्र भेजा गया है कि, “यह पता चला है कि उनके (मुनव्वर फारुकी) के खिलाफ कई राज्यों में मामले दर्ज किए गए हैं. जानकारी है कि कई संगठन इस स्टैंडअप कॉमेडी शो का विरोध करते हैं और यह अराजकता पैदा कर सकता है और सार्वजनिक शांति और सद्भाव को बिगाड़ सकता है जिससे कानून और व्यवस्था की समस्या हो सकती है.”
Also Read: सलमान खान कब करेंगे शादी? इस सवाल पर जीजा आयुष शर्मा ने कही ये बात
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “मुनव्वर फारूकी एक विवादास्पद व्यक्ति हैं और कई राज्यों ने उनके शो पर प्रतिबंध लगा दिया है. एक खास धर्म के खिलाफ विवादित बयान देने के लिए उन पर बैन लगाया गया है. आयोजकों ने 15 नवंबर को एक पत्र लिखकर पुलिस सुरक्षा (शो के लिए) मांगी थी और हमने इसे रद्द कर दिया है.