19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 17: मुनव्वर फारुकी बने बिग बॉस 17 के विजेता, ट्रॉफी के साथ मिला इतने लाख का चेक

बिग बॉस 17 को अपना विनर मिल गया है. जी हां मुनव्वर फारुकी विजेता बन गए हैं. वहीं अभिषेक कुमार फर्स्ट रनरअप बनकर उभरे हैं. कॉमेडियन को चमचमाती ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये और लग्जरी कार मिली.

फाइनली… बिग बॉस 17 की वो घड़ी आ ही गई, जिसका सभी को इंतजार था. जी हां सीजन को अपना विनर मिल गया है और फैंस के वोटों के आधार पर मुनव्वर फारुकी विजेता बन गए हैं. वहीं अभिषेक कुमार फर्स्ट रनरअप के तौर पर उभरे. मन्नारा चोपड़ा दूसरी रनरअप बनी और अंकिता लोखंडे और अरुण महाशेट्टी उससे पहले आउट हुए. सलमान खान ने दोनों प्रतियोगियों को उनके जबरदस्त गेम प्लान के लिए बधाई दी. होस्ट सलमान खान ने मुनव्वर को दिल, दिमाग और दम बेस्ड वाली ट्रॉफी देते हुए 50 लाख का चेक थमाया. साथ ही उन्हें एक चमचमाती हुई क्रेटा कार भी मिली. आपको बता दें कि मुनव्वर के लिए आज का दिन डबल सेलिब्रेशन था, क्योंकि उन्होंने अपने बर्थडे पर बिग बॉस 17 का खिताब अपने नाम किया है. इससे पहले मुनव्वर एकता कपूर का शो लॉकअप भी जीत चुके हैं.

मुनव्वर को फैंस दे रहे हैं बधाई

फैंस मुनव्वर के जीतने पर काफी खुश है. एक यूजर ने लिखा, ”वाह मेरे किंग मुनव्वर बिग बॉस 17 की ट्रॉफी जीतने पर बधाई.. काफी खुश हूं आपके लिए… बर्थडे सेलिब्रेशन तो अब बनता ही है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”मुनव्वर आपने कर दिखाया कि आप मास्टरमाइंड हो… सबको पीछे छोड़ दिया… अभिषेक ने भी कमाल कर कर दिया.” हैट्स ऑफ टू यू ब्रो. एक तीसरे यूजर ने लिखा, ”मुनव्वर और अभिषेक दोनों मेरे नजर में विनर है और दोनों जीते हैं… यहां तक आना और सलमान खान ने हाथ थाम रखा था, इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता है.” बता दें कि सोशल मीडिया पर पहले से ही मुनव्वर की जीत की सेलिब्रेशन चल रही थी. फैंस को यकीन था कि वह जीत के ही बाहर आएंगे. उन्हें बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टेन से लेकर करण कुंद्रा तक सभी ने काफी ज्यादा सपोर्ट किया था.


Also Read: Bigg Boss 17 Winner Leak: सलमान खान के हाथ उठाने से पहले ही विनर का नाम हुआ लीक, ये होंगे पहले रनरअप

रोलर कोस्टर राइड रही मुनव्वर की जर्नी

मुनव्वर फारुकी की बिग बॉस जर्नी रोलर कोस्टर राइड की तरह रही. उन्होंने लोगों को जितना एंटरटेन किया, उतना ही उनकी पर्सनल लाइफ ने सुर्खियां बटौरी. 28 जनवरी 1992 को जन्मे मुनव्वर फारुकी, गुजरात के जूनागढ़ के रहने वाले हैं. वह पेशे से एक स्टैंड-अप कॉमेडियन और रैपर हैं. मुनव्वर फारुकी ने कॉमेडी और रैप की दुनिया में अपने काम के लिए प्रसिद्धि हासिल की. स्टैंडअप कॉमेडियन को अपने बचपन में महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना करना पड़ा. जहां उनकी मां ने कर्जे की वजह से खुद को जलाकर आत्महत्या कर ली थी. हाल के दिनों में, मुनव्वर फारुकी का रोमांटिक लाइफ चर्चा का विषय बन गया, क्योंकि आयशा खान ने घर में एंट्री की और एक बार में दो लड़कियों को डेट करने का उनपर आरोप लगाया. इससे पहले घर में मुनव्वर ने बार-बार कहा था कि वो नाजिला नाम की लड़की के साथ रिलेशनशिप में हैं और वह उनके लिए कपड़े भी भेजती है. हालांकि आयशा ने खुलासा किया कि वह उनको भी डेट कर रहे थे और भी कई लड़कियां इसमें शामिल है. मुनव्वर इस दौरान टूट गए थे और पूरी देश की जनता से उन्होंने माफी भी मांगी थी.

अभिषेक की बिग बॉस 17 में कुछ ऐसी रही जर्नी

अभिषेक कुमार उडारियां या बेकाबू जैसे शो के जरिए सालों से टेलीविजन पर एक लोकप्रिय चेहरा रहे हैं. बिग बॉस 17 में उन्होंने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड ईशा मालवीया के साथ एंट्री ली. दोनों ने घर के अंदर खूब लड़ाईया की और कुछ हद तक चिड़चिड़े व्यक्ति के रूप में सामने आए. अभिषेक का घर में सभी से झगड़ा हुआ था और उन्होंने कुछ भद्दे कमेंट्स भी किए थे. खानजादी की मेडिकल स्थिति का मजाक उड़ाने से लेकर, विक्की और अंकिता की शादी पर टिप्पणी करने तक. सभी ने खूब लाइमलाइट बटौरी.


Also Read: Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे हुई घर से बेघर, सीजन 17 की ट्रॉफी जीतने का सफर रह गया अधूरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें