मुंज्या ने कैसे कमाए 100 करोड़? जानें कहानी के पीछे की कहानी

मुंज्या ने फीमेल-सेंट्रिक से बदलकर नई प्रतिभाओं के साथ 100 करोड़ की कमाई की. क्रॉसओवर के साथ, हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में दर्शकों का दिल जीता.

By Sahil Sharma | July 5, 2024 7:00 AM

मुंज्या के निर्देशक आदित्य सर्पोतदार ने बताया कि यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म पहले “फीमेल-सेंट्रिक” थी. जब आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर को इसके लिए चुना गया था. लेकिन बाद में कहानी को बदल दिया गया. मुंज्या ने बिना ज्यादा प्रमोशन के घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए हैं. फिल्म का स्टार कास्ट बड़ा नहीं है, लेकिन वर्ड ऑफ माउथ के जरिए फिल्म को बड़ी सफलता मिली है.

स्त्री 2 में मुंज्या का जुड़ाव

मुंज्या के एंड क्रेडिट सीन में हमने मुंज्या और भेड़िया के बीच का क्रॉसओवर देखा. क्या मुंज्या को स्त्री 2 में देखा जा सकता है? आदित्य ने कहा कि इसकी संभावना है. उन्होंने बताया कि मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में अलग-अलग किरदारों के बीच क्रॉस-कनेक्शन की योजना है. भेड़िया के बाद अब मुंज्या इस यूनिवर्स में आएगा. इसके लिए बड़ी योजनाएं हैं.

Munjya

Also read:जुनैद खान की ‘महाराज’ ने विरोध के बावजूद तोड़ा रिकॉर्ड, नेटफ्लिक्स पर मचाया धमाल

Also read:सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ में शामिल हुए ‘बाहुबली’ के कटप्पा!

 फीमेल सेंट्रिक से बदलाव

आदित्य ने बताया कि मुंज्या की स्क्रिप्ट पहले फीमेल सेंट्रिक थी.लेखक योगेश चांडेकर ने इसे एक महिला के नजरिये से लिखा था, जो अपने सबसे अच्छे दोस्त से प्यार करती थी. लेकिन आदित्य ने स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद इसमें बदलाव किया. उन्होंने कहा, “मुझे लगा कि लोग इसे बेहतर समझेंगे अगर इसमें दो लड़के होंगे.” 

नई कास्टिंग

आदित्य ने बताया कि मुंज्या के लिए राजकुमार राव और आयुष्मान खुराना जैसे अभिनेताओं को लेने की सोच थी. लेकिन उन्होंने नई और युवा प्रतिभाओं को लेने का फैसला किया. उन्होंने कहा, “हमने कई ऑडिशन किए और 19-20 साल के लड़कों की तलाश की. हमने ओटीटी प्लेटफॉर्म के युवा सितारों को भी देखा. हम एक नया चेहरा चाहते थे. इसीलिए अभय वर्मा को चुना गया.”

अभय वर्मा का चयन

आदित्य ने बताया कि अभय वर्मा इस भूमिका के लिए बिल्कुल फिट थे. वह उम्र में भी सही लगे और उनका अभिनय भी अच्छा था. इसलिए उन्हें मुंज्या का पोस्टर बॉय बनाया गया. उन्होंने कहा, “हमें एक ऐसा चेहरा चाहिए था जो नया हो और दर्शकों को पसंद आए.

मुंज्या ने दिखाया कि नई सोच और नई प्रतिभा से भी बड़ी सफलता मिल सकती है.

Also read:खुशी कपूर और वेदांग रैना के रोमांस का सबूत, फिल्म ‘किल’ की स्क्रीनिंग में दिखे साथ में 

Next Article

Exit mobile version