16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sulagna Panigrahi Wedding : ‘मर्डर 2’ एक्ट्रेस सुलंगना पाणिग्रही ने यूट्यूबर संग रचाई शादी, तस्वीरें वायरल

murder 2 actress sulagna panigrahi got married to youtuber biswa kalyan rath wedding photos viral on social media bud : फिल्म 'मर्डर 2' में अहम भूमिका निभाने वाली एक्‍ट्रेस सुलंगना पाणिग्रही (Sulagna Panigrahi) यूट्यूबर बिश्व कल्याण राथ के साथ विवाह बंधन में बंध गई है. उन्होंने सोशल मीडिया इंस्‍टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तसवीरों में दोनों मंडप के सामने बैठकर शादी की रस्‍में निभाते नजर आ रहे हैं.

Sulagna Panigrahi Weddings : फिल्म ‘मर्डर 2’ में अहम भूमिका निभाने वाली एक्‍ट्रेस सुलंगना पाणिग्रही (Sulagna Panigrahi) यूट्यूबर बिश्व कल्याण राथ के साथ विवाह बंधन में बंध गई है. उन्होंने सोशल मीडिया इंस्‍टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तसवीरों में दोनों मंडप के सामने बैठकर शादी की रस्‍में निभाते नजर आ रहे हैं. सुलंगना पाणिग्रही ‘अंबर धारा’ और ‘सपना बाबुल का.. बिदाई’ जैसे शो में भी नजर आ चुकी है. दुल्‍हन बनीं सुलंगना पाणिग्रही इन तसवीरों में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

सुलंगना पाणिग्रही ने इंस्‍टाग्राम पर तसवीरें शेयर करते हुए कैप्‍शन में भी बेहद शानदार लिखा है. उन्‍होंने लिखा,’ पहली तसवीर- हमारी सिंगल लाईफ आग में स्‍वाहा हो रही है. दूसरी तसवीर- यह एक मजेदार सफर है. हम अब मैरिड है…’ फैंस इन तसवीरों पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और दोनों को शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं.

बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान ही उन्होंने 9 दिसंबर 2020 को शादी की. कुछ समय पहले ही दोनों ने अपनी शादी की घोषणा की थी. सुलंगना पाणिग्रही ने तसवीरों के साथ शादी की तारीख का भी खुलासा किया है. दोनों ने कभी इस बात को जाहिर नहीं होने दिया कि दोनों का अफेयर चल रहा है.

बिश्व की बात करें तो वह एक यूट्यूबर पर हैं. उन्होंने कानन गिल के साथ प्रीटेंटियस मूवी रिव्यूज नामक यूट्यूब शो से प्रसिद्धि हासिल की थी. बिस्वा ने अमेजन प्राइम वीडियो शो भी बनाया जिसका नाम रखा था- लाखों में एक. उन्होंने कॉमिकस्तान को भी जज किया था. वहीं सुलंगना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और लगातार अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. उन्होंने ‘मर्डर 2’ और ‘रेड’ जैसी फिल्मों में काम किया है.

Also Read: Bigg Boss 14 : कश्मीरा शाह हुईं बेघर! बिग बॉस ने अर्शी खान के लिए खोला बाहर का दरवाजा, VIDEO वायरल

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही कोरियोग्राफर और एक्‍टर पुनीत पाठक ने लोनावाला में अपनी गर्लफ्रेंड निधि मोनी सिंह के साथ शादी की थी. इस शादी में दोनों के परिवार और करीबियों के अलावा मौनी रॉय, भारती सिंह, हर्ष लिम्बाचिया जैसी प्रसिद्ध सेलेब्‍स ने हिस्‍सा लिया था. शादी की तसवीरें और वीडियोज खूब वायरल हुए थे.

Posted By : Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें