Mushtaq Khan Kidnapping: बॉलीवुड एक्टर मुश्ताक खान का अपहरण, सम्मान समारोह के नाम पर फंसाया, फिरौती में वसूले लाखों

बॉलीवुड एक्टर मुश्ताक खान का सम्मान समारोह के बहाने अपहरण हुआ. बिजनौर में बंधक बनाकर फिरौती वसूली गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

By Sahil Sharma | December 10, 2024 9:23 PM

Mushtaq Khan Kidnapping: बॉलीवुड एक्टर मुश्ताक मोहम्मद खान ने बिजनौर पुलिस में अपहरण और फिरौती का मामला दर्ज कराया है. रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें एक सम्मान समारोह का मुख्य अतिथि बनाने के बहाने बिजनौर बुलाया गया था, लेकिन यह एक साजिश निकली.

सम्मान समारोह के बहाने बुना गया जाल

मुंबई के निवासी शिवम यादव, जो मुश्ताक खान के इवेंट मैनेजर हैं, ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 15 अक्टूबर को राहुल सैनी नामक व्यक्ति ने उनसे कांटेक्ट किया. उसने वरिष्ठ लोगों को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम में खान को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया. इस सिलसिले में दिल्ली तक का फ्लाइट टिकट बुक कराया गया और 20 नवंबर को दिल्ली एयरपोर्ट पर उन्हें रिसीव किया गया.

यात्रा के दौरान बदल गई गाड़ी

दिल्ली एयरपोर्ट से उन्हें एक स्कॉर्पियो गाड़ी से मेरठ ले जाया जा रहा था. रास्ते में गाड़ी रोककर उन्हें दूसरी गाड़ी में बिठा दिया गया. इसके बाद दो अन्य लोग भी गाड़ी में सवार हो गए, जिसका खान ने विरोध किया. लेकिन उन्हें धमकाते हुए अपहरण कर लिया गया और एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया.

मोबाइल छीना और खाते से पैसे ट्रांसफर किए

आरोपियों ने उनका मोबाइल छीनकर बैंक खाते से पैसे ट्रांसफर कर लिए. पुलिस सूत्रों के अनुसार, उन्हें बिजनौर के चाहशीरी मोहल्ले में रखा गया और दो लाख रुपये की फिरौती वसूली गई.

अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भागे मुश्ताक

मुश्ताक खान किसी तरह 23 नवंबर को भागने में सफल हुए और घटना की जानकारी पुलिस को दी. उन्होंने बताया कि उन्हें दो दिन तक बंधक बनाकर रखा गया था.

सुनील पाल का मामला भी जुड़ा

इस मामले में एक और चौंकाने वाली बात सामने आई है कि इसी स्कॉर्पियो गाड़ी का इस्तेमाल कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण में भी किया गया था.

पुलिस जुटी आरोपियों की तलाश में

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और स्कॉर्पियो गाड़ी की तलाश जारी है. इस मामले में शामिल सभी आरोपियों की पहचान के लिए जांच की जा रही है.

Also Read: Sunil Pal Missing: शो के बाद लापता हुए कॉमेडियन सुनील पाल, पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत

Next Article

Exit mobile version