19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Na Umra Ki Seema Ho Spoiler: अपनी मां और विधि की बेइज्जती का देव ने लिया बदला, जमकर की विक्रम की पिटाई

ना उम्र की सीमा हो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सत्यवती की बात सुनकर देव गुस्सा हो जाता है, लेकिन वो उसे शांत कराती है. वह उसे अपने गुस्से पर काबू रखने की सलाह देती है क्योंकि पुलिस की नजर उन पर है.

Na Umra Ki Seema Ho Spoiler: स्टार भारत का सीरियल ना उम्र की सीमा हो एक नये मोड़ पर आ गया है. अंबा की सागई देव से टूट जाती है और इशके बाद वो अपनी जान लेने की कोशिश करती है. अंबा अस्पताल में है और इस बात से विक्रम काफी गुस्सा है. विक्रम, देव की मां सत्यवती और विधि को चोट पहुंचाता है. ये बात सत्यवती देव से छिपाने की कोशिश करती है.

ना उम्र की सीमा हो का लेटेस्ट एपिसोड

ना उम्र की सीमा हो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि जैसे ही सत्यवती घर आती है, देव उसे पूछता है कि उन्हें चोट कैसे लगी. सत्यवती उससे झूठ बोलने की कोशिश करती है, लेकिन देव नहीं मानता. बहुत पूछने पर देव को वो विक्रम के बारे में बताती है. वो बताती है कि विक्रम ने विधि को थप्पड़ मारा है. साथ ही अपने चोट के बारे में बताती है.

देव हुआ गुस्सा

सत्यवती की बात सुनकर देव गुस्सा हो जाता है, लेकिन वो उसे शांत कराती है. वह उसे अपने गुस्से पर काबू रखने की सलाह देती है क्योंकि पुलिस की नजर उन पर है. अगर उन्होंने उसका कुछ किया तो रायचंद परिवार संकट में पड़ जाएगा. वो शांत दिमाग से इसका समाधान सोचने के लिए कहती है. वहीं, विधि की मां उसके चोट के बारे में पूछती है. विधि उनसे झूठ बोलती है.

Also Read: GHKPM Spoiler: सवी-विनायक के प्रोजेक्ट को लेकर विराट-पाखी में भयानक लड़ाई, सई क्या करेगी अब?
विक्रम को देव ने पीटा

बिमला, विधि से उसके परेशान होने की वजह बताती है. वो कहती है कि अगर कोई बात उस पर बोझ डालती है तो उसे कह दें. विधि देव के बारे में उसके साथ शेयर करना चाहती है. विधि कहती है कि उसे प्यार हो गया है. ये सुनकर उसकी मां चौंक जाती है. तभी विधि उससे कहती है वो अपने माता-पिता से प्यार करती है. दूसरी तरफ देव अपनी बहन चित्रा के घर जाता है और विक्रम को सत्यवती और विधि पर हाथ उठाने के लिए उसकी पिटाई करता है.

विधि के मन में है ये उलझन

अगले दिन विधि सोचती है कि वो देव से इस प्यार को लेकर बात करेगी. उसे बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा है कि वो ये बात वो अपने माता-पिता से छिपा रही है. विधि, देव से कहती है कि अपने माता-पिता को सब कुछ बताना चाहती है. वह इसे अब और नहीं खींचना चाहती. देव उसे समझाता है कि उसकी मां और उसके घरवालों की सोच में अंतर है. दूसरी तरफ अंबा, विक्रम को लेकर आती है और विधि से माफी मांगवाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें