19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Naagin 7: अंकिता लोखंडे संग ये एक्टर निभाएगा नागिन 7 में लीड रोल! लिस्ट में बिग बॉस 17 का ये हैंडसम हंक शामिल

नागिन 7 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सभी ये जानना चाहते हैं कि ये शो कब से शुरू होगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अंकिता लोखंडे फीमेल लीड के तौर पर नजर आ सकती हैं. वहीं मेल में ये हैंडसम हंक एंट्री कर सकते हैं.

Undefined
Naagin 7: अंकिता लोखंडे संग ये एक्टर निभाएगा नागिन 7 में लीड रोल! लिस्ट में बिग बॉस 17 का ये हैंडसम हंक शामिल 10

नागिन फ्रेंचाइजी सबसे लोकप्रिय टेलीविजन शो में से एक रही है, जिसने दर्शकों को काफी एंटरटेन किया है. यह शो दर्शकों के बीच तुरंत हिट हो गया और एकता कपूर का अलौकिक ड्रामा अपनी अनूठी कहानी और कथानक के साथ दिलों पर राज करने में कामयाब रहा. अभिषेक कुमार, अंकित गुप्ता, धीरज धूपर से लेकर टीवी के और भी हैंडसम हंक नागिन 7 में नजर आ सकते हैं.

Undefined
Naagin 7: अंकिता लोखंडे संग ये एक्टर निभाएगा नागिन 7 में लीड रोल! लिस्ट में बिग बॉस 17 का ये हैंडसम हंक शामिल 11

अंकित गुप्ता

उडाड़ियां अभिनेता अंकित गुप्ता, जिन्हें बिग बॉस 16 में देखा गया था, ने अपनी स्क्रीन उपस्थिति से फैंस को काफी इम्प्रेस किया है. उनकी एक्टिंग के सभी दीवाने है.

Undefined
Naagin 7: अंकिता लोखंडे संग ये एक्टर निभाएगा नागिन 7 में लीड रोल! लिस्ट में बिग बॉस 17 का ये हैंडसम हंक शामिल 12

अभिषेक कुमार

बिग बॉस 17 के फर्स्ट रनर-अप अभिषेक कुमार को सलमान खान के रियलिटी शो के बाद दिलचस्प प्रोजेक्ट मिल रहे हैं. संभावना है कि नागिन के निर्माता मेल लीड रोल के लिए उनसे संपर्क कर सकते हैं.

Undefined
Naagin 7: अंकिता लोखंडे संग ये एक्टर निभाएगा नागिन 7 में लीड रोल! लिस्ट में बिग बॉस 17 का ये हैंडसम हंक शामिल 13

फहमान खान

इमली में अपने किरदार से एक्टर फहमान खान को काफी लोकप्रियता हासिल हुई. ऐसी अफवाह है कि नागिन के निर्माताओं ने शो के लिए फहमान से संपर्क किया था, लेकिन दोनों के बीच बात नहीं बन पाई. क्या उन्हें नागिन 7 के लिए अप्रोच किया जाएगा?

Also Read: Naagin 7 में लीड एक्टर की भूमिका निभाने पर फहमान खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ये बातें बिल्कुल भी सच…
Undefined
Naagin 7: अंकिता लोखंडे संग ये एक्टर निभाएगा नागिन 7 में लीड रोल! लिस्ट में बिग बॉस 17 का ये हैंडसम हंक शामिल 14

धीरज धूपर

टीवी एक्टर धीरज धूपर कुंडली भाग्य समेत कई टीवी शोज का हिस्सा रह चुके हैं. धीरज के फैंस अपने पसंदीदा अभिनेता को एक बार फिर नागिन में देखना चाहते हैंय ऐसी अफवाहें थीं कि नागिन के निर्माताओं ने उनसे संपर्क किया था. क्या वह इस बार यह ऑफर स्वीकार करेंगे?

Undefined
Naagin 7: अंकिता लोखंडे संग ये एक्टर निभाएगा नागिन 7 में लीड रोल! लिस्ट में बिग बॉस 17 का ये हैंडसम हंक शामिल 15

नील भट्ट

बिग बॉस 17 के एक्स कंटेस्टेंट नील भट्ट की लोकप्रियता सलमान खान के रियलिटी शो में भाग लेने के बाद बढ़ गई है. अभिनेता नागिन 7 में अंकिता लोखंडे के साथ मुख्य भूमिका निभा सकते हैं.

Undefined
Naagin 7: अंकिता लोखंडे संग ये एक्टर निभाएगा नागिन 7 में लीड रोल! लिस्ट में बिग बॉस 17 का ये हैंडसम हंक शामिल 16

शीजान खान

अभिनेता शीजान खान को आखिरी बार चांद जलने लगा में देखा गया था. अभिनेता एकता कपूर के सुपरनैचुरल ड्रामा शो नागिन 7 में नजर आ सकते हैं.

Undefined
Naagin 7: अंकिता लोखंडे संग ये एक्टर निभाएगा नागिन 7 में लीड रोल! लिस्ट में बिग बॉस 17 का ये हैंडसम हंक शामिल 17

शिविन नारंग

अभिनेता शिविन नारंग फीमेल फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं और सोशल मीडिया पर उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. अभिनेता को नागिन 7 के लिए संपर्क किया जा सकता है और फैंस उन्हें एक अलग अवतार में देखना चाहते हैं.

Undefined
Naagin 7: अंकिता लोखंडे संग ये एक्टर निभाएगा नागिन 7 में लीड रोल! लिस्ट में बिग बॉस 17 का ये हैंडसम हंक शामिल 18

प्रतीक सहजपाल

अभिनेता प्रतीक सहजपाल का नाम नागिन 7 के साथ जोड़ा गया है और अफवाहों के मुताबिक शो में उनकी एंट्री पक्की लग रही है. खैर, अभी तक कुछ भी कंफर्म नहीं हुआ है.

Also Read: Naagin 7 का हिस्सा बनना चाहती हैं ये रिश्ता क्या कहलाता है की ये एक्ट्रेस बोली- नागिन बनना मेरे लिए एक….

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें