23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Naagin 7: सुपरनैचुरल शो ‘नागिन 7’ में अंकिता लोखंडे संग रोमांस नहीं करेंगे अभिषेक कुमार, कहा- ऐसा कुछ…

Naagin 7: एकता कपूर का सीरियल नागिन आपको याद होगा. बीते कई महीनों से नागिन 7 को लेकर कई खबरें चल रही है. अगली नागिन कौन होगी, इसे लेकर कई नाम सामने आ गए है. कहा जा रहा था कि बिग बॉस 17 रनर अप अभिषेक कुमार इसक हिस्सा होंगे.

Undefined
Naagin 7: सुपरनैचुरल शो 'नागिन 7' में अंकिता लोखंडे संग रोमांस नहीं करेंगे अभिषेक कुमार, कहा- ऐसा कुछ... 11

अगली नागिन कौन होगी, ये फैंस जानना चाहते है. नागिन 7 को लेकर अभी तक मेकर्स ने कुछ फाइनल नहीं किया है. कुछ महीनों से कई सेलेब्स के नाम सामने आ चुके है.

Undefined
Naagin 7: सुपरनैचुरल शो 'नागिन 7' में अंकिता लोखंडे संग रोमांस नहीं करेंगे अभिषेक कुमार, कहा- ऐसा कुछ... 12

कहा जा रहा था कि एकता कपूर के शो नागिन 7 में अगली नागिन अंकिता लोखंडे नागिन बनेंगी. जिसके बाद अंकित गुप्ता का भी नाम सामने आया.

Undefined
Naagin 7: सुपरनैचुरल शो 'नागिन 7' में अंकिता लोखंडे संग रोमांस नहीं करेंगे अभिषेक कुमार, कहा- ऐसा कुछ... 13

हाल ही में एक मीडिया बातचीत में, अभिषेक कुमार ने फाइनली नागिन 7 में अंकिता के साथ शामिल होने की खबरों पर रिएक्ट किया. उन्होंने कहा, “नहीं, नहीं. पता नहीं इस बारे में मैं ऐसी खबरें क्यों आ रही है. ऐसा कुछ भी नहीं है. अगर आएगा तो मैं आप सबको जरूर बताऊंगा.”

Undefined
Naagin 7: सुपरनैचुरल शो 'नागिन 7' में अंकिता लोखंडे संग रोमांस नहीं करेंगे अभिषेक कुमार, कहा- ऐसा कुछ... 14

अब इतना तय है कि अभिषेक कुमार अब नागिन 7 में नजर नहीं आएंगे. जल्द ही एक्टर का नया म्यूजिक वीडियो संवारे रिलीज होने वाला है, जिसमें उनके साथ मन्नारा चोपड़ा है. इसका पहला लुक पहले सामने आ चुका है.

Undefined
Naagin 7: सुपरनैचुरल शो 'नागिन 7' में अंकिता लोखंडे संग रोमांस नहीं करेंगे अभिषेक कुमार, कहा- ऐसा कुछ... 15

अभिषेक कुमार ने बिग बॉस 17 में अपने खेल से दर्शकों का दिल जीत लिया था. हाल ही में उन्होंने बिग बॉस 17 रीयूनियन पार्टी की मेजबानी की थी. मुनव्वर फारुकी, आयशा खान, ओरी, जिग्ना वोरा, नावेद सोले, मन्नारा चोपड़ा पार्टी में शामिल हुए थे.

Undefined
Naagin 7: सुपरनैचुरल शो 'नागिन 7' में अंकिता लोखंडे संग रोमांस नहीं करेंगे अभिषेक कुमार, कहा- ऐसा कुछ... 16

अंकिता लोखंडे ने बताया है कि वो नागिन सीजन 7 नहीं कर रही हैं. वहीं, गपशप मिलों का सुझाव है कि यदि वह इस प्रोजेक्ट को करती है, तो उन्हें फीस के रूप में एक बड़ा अमाउंट मिलता.

Undefined
Naagin 7: सुपरनैचुरल शो 'नागिन 7' में अंकिता लोखंडे संग रोमांस नहीं करेंगे अभिषेक कुमार, कहा- ऐसा कुछ... 17

बिग बॉस 17 में अभिषेक कुमार और ईशा मालविया के बीच कई बार तीखी झड़प देखने को मिली थी. शो शुरू होने के बाद से ही अभिनेता का अपनी पूर्व प्रेमिका ईशा के साथ बहुत ही जहरीला रिश्ता था. वे अक्सर एक-दूसरे के परिवारों को भी झगड़ों में घसीट लेते थे.

Undefined
Naagin 7: सुपरनैचुरल शो 'नागिन 7' में अंकिता लोखंडे संग रोमांस नहीं करेंगे अभिषेक कुमार, कहा- ऐसा कुछ... 18

अभिषेक एक अभिनेता, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और यूट्यूबर हैं. उन्होंने ये प्यार नहीं तो क्या है, और तेरी हो लें दे सहित कई म्यूजिक वीडियो में काम किया है और साथ ही कई टीवी सीरियलों में भी काम किया है.

Undefined
Naagin 7: सुपरनैचुरल शो 'नागिन 7' में अंकिता लोखंडे संग रोमांस नहीं करेंगे अभिषेक कुमार, कहा- ऐसा कुछ... 19

वहीं, पहले कहा जा रहा था का नागिन 7 में आयशा सिंह काम करेंगी. हालांकि बाद में सई फेम आयशा ने क्लियर किया कि वो इसमें काम नहीं कर रही है. ये जानकर उनके फैंस काफी दुखी हो गए थे.

Undefined
Naagin 7: सुपरनैचुरल शो 'नागिन 7' में अंकिता लोखंडे संग रोमांस नहीं करेंगे अभिषेक कुमार, कहा- ऐसा कुछ... 20

आयशा सिंह के अलावा नागिन 7 के लिए प्रियंका चहार चौधरी का भी नाम सामने आया था. प्रियंका ने कहा, “मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगी क्योंकि मैं अभी इस शो के लिए बात करने की स्थिति में नहीं हूं, इसलिए इसमें कोई सच्चाई नहीं है. अब मैं टेलीविजन से ब्रेक ले रहा हूं और खुद को समय दे रही हूं.’

Also Read: Naagin 7 में ‘नागिन’ बनने के लिए अंकिता लोखंडे चार्ज करेंगी तगड़ी फीस! जानकर हो जाएंगे हौरान Also Read: Naagin 7: आयशा सिंह के साथ ये शख्स निभाएगा नागिन 7 में लीड रोल! इस पॉपुलर एक्टर की हो सकती है एंट्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें