17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करणवीर बोहरा ने अपनी न्यूबॉर्न बेटी को गोद में लेकर शेयर किया खास वीडियो, कहा तुम ही हो पहले . . .

Karanvir Bohra shares Cute Video of Her little Angel: करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) इन दिनों काफी खुश हैं, भई हों भी क्यों ना, दूसरे बार पापा बनने की खुशी करणवीर के चेहरे और उनसे सोशल मीडिया अकाउंट से दिख रही है. करणवीर बोहरा और उनकी पत्‍नी टीजे सिद्धू ने कनाडा में इस बेटी को जन्‍म दिया है. बेटी के जन्‍म की खुशखबरी खुद करणवीर ने फैन्‍स के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की. उनकी दो बेटियां पहले से हैं.

करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) इन दिनों काफी खुश हैं, भई हों भी क्यों ना, दूसरे बार पापा बनने की खुशी करणवीर के चेहरे और उनसे सोशल मीडिया अकाउंट से दिख रही है. करणवीर बोहरा और उनकी पत्‍नी टीजे सिद्धू ने कनाडा में इस बेटी को जन्‍म दिया है. बेटी के जन्‍म की खुशखबरी खुद करणवीर ने फैन्‍स के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की. उनकी दो बेटियां पहले से हैं.

करणवीर ने शेयर किया मजेदार वीडियो

करणवीर (Karanvir Bohra instagram video) ने न्यूबॉर्न बेबी के बारे में जानकारी देते हुए एक वीडियो साझा किया है. करणवीर बोहरा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो के साथ एक क्यूट मैसेज भी शेयर किया है. करणवीर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘तुम ही हो पहले मे, तुम ही हो आखिर….. यही सब मैं अपनी बेटी के साथ और उन लोगों के साथ करने जा रहा हूं जो मेरे दिल हैं …. बहुत प्यार के लिए जगह है, लेकिन यह इतना खास है.’ वीडियो में हम करणवीर को अपने न्यूबॉर्न बेबी को अपनी बांहों में पकड़े हुए देख सकते हैं. वह बहुत खुश है और अपनी तीन बेटियों के बारे में संकेत देते हुए तीन उंगलियां दिखा रहे हैं. वीडियो देखने के बाद करणवीर के फैंस उन्हें ढेर सारी सारी बधाई दे रहे हैं.

करणवीर ने शेयर की थी एक प्यारी तस्वीर

करणवीर ने अपने पेट पर सो रहे न्यूबॉर्न बेबी की एक बहुत ही प्यारी और मनमोहक फोटो साझा की थी. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया था, ‘वह खाट या पालना में रहना नहीं चाहती है.

करणवीर ने बच्चे के जन्म से पहले शेयर किया था मजेदार डांस वीडियो

करणवीर (Karanvir Bohra) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अस्पताल में एक बच्चे की खुशी में नाचते हुए नजर आ रहे हैं. वह बच्चे के लिए सुपर एक्साइटेड लग रहे है और उन्होंने इस वीडियो में कैप्शन लिखा है, “जैसे अस्पताल में प्रवेश करना, “लव मेरा हिट हिट”, जल्द ही कभी भी मिलेगी खुशखबरी. लड़का हो या लाडकी मैं भाग्यशाली होने जा रहा हूं.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें