15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 14: विकास गुप्ता के सपोर्ट में उतरीं रश्मि देसाई, अर्शी खान की मनमानी पर कही बड़ी बात

Bigg Boss 14, Arshi Khan in Bigg Boss 14, Arshi Khan and Vikas Gupta Fight in Bigg Boss 14, Salman Khan Hosting Bigg Boss 14: इन दिनों बिग बॉस 14 में अर्शी खान के बर्ताव को लेकर हर कोई नाराज है. पिछले दिनों विकास गुप्ता को उकराने और हिंसा के लिए मजबूर करने के लिए बीते एपोसोड में अर्शी को शो के होस्ट सलमान खान से काफी डांट भी मिली थी. विकास को उकसाने के बाद अर्शी को उन्होंने (विकास) स्विमिंग पूल में धकेल दिया था, जिसके कारण विकास को घर से बेघर कर दिया गया था. अब एक्ट्रेस रश्मि देसाई जो बिग बॉस 13 का हिस्सा रह चुकी हैं, विकास के सपोर्ट में आ गई हैं.

इन दिनों बिग बॉस 14 में अर्शी खान के बर्ताव को लेकर हर कोई नाराज है. पिछले दिनों विकास गुप्ता को उकराने और हिंसा के लिए मजबूर करने के लिए बीते एपोसोड में अर्शी को शो के होस्ट सलमान खान से काफी डांट भी मिली थी. विकास को उकसाने के बाद अर्शी को उन्होंने (विकास) स्विमिंग पूल में धकेल दिया था, जिसके कारण विकास को घर से बेघर कर दिया गया था. अब एक्ट्रेस रश्मि देसाई जो बिग बॉस 13 का हिस्सा रह चुकी हैं, विकास के सपोर्ट में आ गई हैं.

इसके अलावा उन्होंने सलमान के प्रति अर्शी के रुखे व्यवहार को लेकर ट्वीट किया, “कल के एपिसोड में जो हुआ वह बहुत बचकाना था. इस दुनिया ने दुर्भाग्यवश हमें 2 महिलाएँ प्रदान की हैं, एक, जो एक सुई है, जो जोतिन है, लेकिन बहुतत चुभती है और दूसरी एक कैंची की तहर सीधा खत्म कर देती है. मैं आपके साथ खड़ा हूं! @ lostboy54

विकास ने रश्मि का समर्थन के लिए कहा धन्यवाद

विकास ने खुद रश्मि के समर्थन की सराहना की. उन्होंने ट्वीट पर जवाब दिया और समर्थन के लिए धन्यवाद भी दिया है. उन्होंने लिखा, “जिन दोस्तों के लिए मैं इतने गर्व के साथ खड़ा था, वे उनके बुलाने के बाद भी नज़र नहीं आते, लेकिन जिन लोगों के लिए मैं खड़ा हूं, क्या वे मेरे हाथ थामने में मेरी मदद करने की कोशिश कर रहे हैं #RashamiDesai ऐसा जीवन बहुत प्यार है #VikasGupta # बिगबॉस 14 ”

विकास के सपोर्ट में आईं थी काम्या पंजाबी

बिग बॉस की कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस काम्या पंजाबी जो बिग बॉस की फॉलोवर भी हैं, विकास के समर्थम में उतरी थीं. उन्होंने ट्विट किया था, “हां, किसी ने भी #VikasGupta # BB14 @ Lostboy54 सब तमाशा देख रहे थे और देखते जा रहे थे!” के लिए स्टैंड नहीं लिया!

सलमान ने बीते एपिसोड में लगाई थी अर्शी के साथ घरवालों की भी क्लास

बिग बॉस 14 के वीकेंड का वार में सलमान खान ने अर्शी खान और राखी सावंत की जमकर क्लास लगाई. अर्शी के उकसावे की वजह से विकास गुप्ता ने उन्हें पानी में धक्का दे दिया जिसकी वजह से बिग बॉस ने विकास को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. सलमान ने कहा कि जब अर्शी और विकास का झगड़ा हो रहा था उस दौरान किसी घरवाले ने उनका (विकास) स्टैंड नहीं लिया.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें