14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरभि चंदना का लेटेस्‍ट बोल्‍ड फोटोशूट वायरल, पूल में यूं इंज्‍वॉय करती दिखीं ‘नागिन’ एक्‍ट्रेस, PHOTOS

naagin fame bani aka surbhi chandna latest photoshoot actress looking bold in pool surbhi chandna hot and stunning photo viral on social media fans comment aapke sawal ka jawab bud : 'नागिन' एक्‍ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) आए दिन अपनी तसवीरों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. वो इनदिनों सीरियल 'नागिन 5' (Naagin 5) में बानी (Bani) का किरदार निभा रही हैं.

Surbhi Chandna Bold Photo : ‘नागिन’ एक्‍ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) आए दिन अपनी तसवीरों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. वो इनदिनों सीरियल ‘नागिन 5’ (Naagin 5) में बानी (Bani) का किरदार निभा रही हैं. सुरभि चंदना सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव हैं और उनके चाहनेवालों की लिस्‍ट काफी लंबी है. अब सुरभि चंदना का लेटेस्‍ट बोल्‍ड वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. एक्‍ट्रेस इस वीडियो में पूल में बिकनी में पोज देती नजर आ रही हैं.

इस वीडियो में सुरभि चंदना ग्रीन बिकनी में पूल में इंज्‍वॉय करती नजर आ रही हैं. वह पूल के अंदर चिल करती दिख रही हैं. इन तसवीरों में वो बेहद बोल्‍ड और स्‍टाइलिश नजर आ रही हैं. वह ड्र‍िंक का भी इंज्‍वॉय लेती नजर आ रही है. इन तसवीरों पर कमेंट करते हुए लिखा,’ छुट्टियां क्यों खत्म हो जाती हैं. इसका जवाब भगवान के पास भी नहीं है.’ इन तसवीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.

सुरभि चंदना की इन तसवीरों पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा,’ ये पार्टी कहां हो रही है.’ एक और यूजर ने लिखा,’ परफेक्‍ट सुरभि, आपके सवाल का कोई जवाब नहीं.’ एक और यूजर ने लिखा,’ वाटर बेबी का स्‍वैग.’ एक और यूजर ने लिखा,’ आप बेहद खूबसूरत लग रही हैं, लेकिन आप हो कहां.’ एक और यूजर ने लिखा,’ कोई बात नहीं बेबी आप फिर से जाओगी हॉलीडे पर.’

सुरभि ने कुछ और लेटेस्‍ट तसवीरें शेयर की हैं जिसमें वे पर्पल शॉर्ट टॉप और ब्‍लू जींस में पोज देती नजर आ रही हैं. उनका अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. इससे पहले सुरभि चंदना ने कुछ और तसवीरें पोस्‍ट की थी जिसमें वो सिल्‍वर शिमर शॉर्ट ड्रेस में बेहद बोल्‍ड नजर आ रही हैं. डीप नेक आउटिफिट उनके लुक को और दिलकश बना रहा है. सुरभि बाथटब में पोज देती नजर आ रही हैं. उन्‍होंने गले में नेकलेस पहना है और ओपन हेयर से अपने लुक को कंप्‍लीट किया है.

Also Read: Bigg Boss 14 : राखी सावंत की इस हरकत पर भड़के एली गोनी, गुस्‍से में बोले,’ अगर ऐसा किसी महिला… VIDEO

गौरतलब है कि ‘इश्‍कबाज’ सीरियल से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) टीवी जगत का जाना-पहचाना चेहरा है. सुरभि ने कॉलेज के वक्त से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी. उन्होंने सबसे पहले सब टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा से शुरुआत की थी. शो में उन्हें एक छोटा सा रोल मिला था. लेकिन इस शो के मेकर्स उन्हें शो से रिप्लेस करने वाले थे क्योंकि उन्हें लाइन्स याद नहीं हो रही थी. ऐसा खुलासा खुद एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें