नागिन फेम हिना खान की इस अंदाज पर फैंस फिदा, तसवीरें देखकर आपकी भी नहीं हटेंगी नजर

Hina Khan Bold Photo : नागिन फेम एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. इन दिनों हिना बिग बॉस 14 में नजर आ रही है, जिसमें उनका अंदाज फैंस को खूब पसन्द आ रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तसवीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसमें एक्ट्रेस गॉर्जियस लग रही है. इन तसवीरों पर फैंस अपना दिल हार जा रहे है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2020 4:46 PM

Hina Khan Bold Photo : नागिन फेम एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. इन दिनों हिना बिग बॉस 14 में नजर आ रही है, जिसमें उनका अंदाज फैंस को खूब पसन्द आ रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तसवीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसमें एक्ट्रेस गॉर्जियस लग रही है. इन तसवीरों पर फैंस अपना दिल हार जा रहे है.

हिना खान ने अपनी कुछ बेहद खूबसूरत तसवीरें इंस्टाग्राम पर शेयर फैंस की तारीफ बटोर रही हैं. ब्लैक एंड व्हाइट शेड की ड्रेस में वो बला की खूबसूरत लग रही है. इस ड्रेस के ऊपर उन्होंने व्हाइट जैकेट पहना हुआ है, जिसमें उनका लुक देखते बन रहा है. उनका ये लुक खासकर बिग बॉस 14 के लिए है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इन तसवीरों पर फऐंस जमकर कमेंट कर रहे है. एक ने लिखा, सुपर कूल. एक ने लिखा, कही नजर ना लग जाए. एक ने लिखा, क्वीन. वहीं वहीं कई यूजर्स कमेंट कर रहे हैं कि वह उनका सीरियल ‘ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है’ देख रहे हैं. बता दें कि हिना खान ने इस शो में अक्षरा का किरदार निभाया था जिसकी वजह से उन्‍होंने खासा लोकप्रियता हासिल की है.


Also Read: Bhabiji Ghar Par Hai : ‘अंगूरी भाभी’ से लेकर ‘विभूति नारायण मिश्रा’ तक, जानिए एक एपिसोड के लिए कितनी है इनकी फीस

कुछ समय पहले ही हिना टाइम्‍स टॉप 20 मोस्‍ट डिजायरेबल वुमन ऑन टीवी बनी. यानी उन्हें 2019 की टीवी की सबसे ज्यादा चहेती एक्ट्रेस चुना गया. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो में संस्कारी बहू अक्षरा की भूमिका निभाने वालीं हिना खान ने बिग बॉस में जब इंट्री ली तो उनके फैन उन्हें बस देखते रह गए. ‘कसौटी जिंदगी के’ की कमोलिका के रोल में भी एक्ट्रेस ने अपनी अदाकारी से लोगों को अपना फैन बना दिया था.

हाल ही में हिना खान नागिन 5 में दिखी थी. इससे पहले मोहित और हिना दोनों ‘हैक्ड’ फिल्म में भी साथ नजर आ चुके हैं. ‘हैक्ड’ से भी हिना खान ने लोगों से तारीफें बटोरीं थीं. हिना खान की फैंन फॉलोइंग किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है. बता दें कि हिना ने 2017 में ‘बिग बॉस 11’ में हिस्सा लिया था, जिसमें वह रनरअप रही थीं.

Also Read: VIDEO : समुद्र किनारे यूं झूमती नजर आई नोरा फतेही, बोल्ड डांस देखकर फिदा हुए फैंस

Posted By: Divya Keshri

Next Article

Exit mobile version