13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hina Khan के रेड हॉट आउटफिट ने खींचा लोगों का ध्यान, एक्ट्रेस के विंटर लुक पर फैंस ने बरसाया प्यार

नागिन एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) अकसर अपने लुक से फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं. एक बार फिर से हिना (Hina Khan Instagram) ने अपने विंटर वेयर लुक से फैंस को घायल किया है. रेड कलर के आउटफिट में हिना काफी हॉट लग रही हैं. हिना के इंस्टाग्राम अकाउंट पर नजर दौड़ाएं तो उनकी कई अट्रैक्टिव फोटो लोगों को आकर्षित करती हैं. ये रिश्ता क्या कहलाता है में बहु का किरदार निभा चुकी हिना के वेस्टर्न लुक को हिना खान (Hina Khan Winter Look) का मॉर्डन लुक भी काफी भाता है.

नागिन एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) अकसर अपने लुक से फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं. एक बार फिर से हिना (Hina Khan Instagram) ने अपने विंटर वेयर लुक से फैंस को घायल किया है. रेड कलर के आउटफिट में हिना काफी हॉट लग रही हैं. हिना के इंस्टाग्राम अकाउंट पर नजर दौड़ाएं तो उनकी कई अट्रैक्टिव फोटो लोगों को आकर्षित करती हैं. ये रिश्ता क्या कहलाता है में बहु का किरदार निभा चुकी हिना के वेस्टर्न लुक को हिना खान (Hina Khan Winter Look) का मॉर्डन लुक भी काफी भाता है.

हिना के नए फोटोशूट पर फैंस ने की कमेंट्स की बौझार

हिना खान के फैंस ने उनके मॉर्डन लुक पर कमेंट्स की बारिश कर दी है. एक फैन ने लिखा है, मैम आप तो रेड हॉट लग रही हैं. एक फैन ने लिखा है आप बिजली गिरा रही हैं, वहीं एक फैन ने लिखा है ठंडी में गर्मी का एहसास करवा रहा है आपका फोटोशूट. हिना ने अपनी तस्वीर पर कैप्शन दिया है, प्यार का महिना शुरु हो चुका है और इसकी शुरूआत हम लाल रंग से करते हैं.

इससे पहले भी हिना ने विंटर आउटफिट में फोटो शेयर की थी और इसमें भी वो बेहद ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही थी. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए हिना ने लिखा है कि, ‘ये विंटर सीजन है इसलिए ये हॉट फैशन मुझे गर्म रखता है.’ हिना अपनी जिम की फोटो भी शेयर करती हैं, जिन्हें देखकर साफ दिखता है कि वो अपनी टोन बॉडी के लिए कितनी जतन कर रही हैं.

हिना खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में वो सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान के साथ ‘बिग बॉस 14’ में तूफानी सीनियर के तौर पर नजर आईं थीं. इसी साल हिना की वेब सीरीज ‘डैमेज्ड 2’ भी रिलीज हुई थी. ‘कसौटी जिंदगी के’ की कमोलिका के रोल में भी एक्ट्रेस ने अपनी अदाकारी से लोगों को अपना फैन बना दिया था. हिना खान को प्रसिद्धी साल 2009 में शुरु हुए शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से घर घर की पसंद बन गईं थीं.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें