हिना खान और करिश्‍मा तन्‍ना? मोनोकिनी में किसका लुक है बेस्‍ट, देखें ‘नागिन’ एक्‍ट्रेस की ये Bold Photos

naagin fame naagrani aka karishma tanna bold photo in red monokini toofani senior hina khan pics in polka dress fans crazy bud: 'नागिन' एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) अपने बोल्‍ड लुक की वजह से चर्चा में रहती हैं. पिछले दिनों करिश्मा ने मोनोकिनी में अपनी कुछ बोल्ड तसवीरें शेयर कर लाइमलाइट बटोर ली थीं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2021 5:59 PM

Karishma Tanna in Monikini, Hina Khan Bold photo : ‘नागिन’ एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) अपने बोल्‍ड लुक की वजह से चर्चा में रहती हैं. पिछले दिनों करिश्मा ने मोनोकिनी में अपनी कुछ बोल्ड तसवीरें शेयर कर लाइमलाइट बटोर ली थीं. वहीं एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) भी अपनी दिलकश अदाओं से फैंस का दिल चुराने में कामयाब रहती हैं. हिना ने भी मोनोकिनी में अपनी तसवीरें पोस्‍ट की थी. आपको मोनोकिनी ड्रेस में कौन सी एक्‍ट्रेस पसंद है.

करिश्‍मा तन्‍ना ने मैरून कलर की मोनोकिनी में तसवीरें शेयर की थी. एक्‍ट्रेस समंदर किनारे बैठकर पोज देती नजर आ रही हैं. वो बेहद हॉट एंड बोल्‍ड नजर आ रही हैं. उन्‍होंने बालों का बन बनाया है और उनकी लटें एक्‍ट्रेस के लुक को और दिलकश बना रही है. ये तसवीरें उस समय की हैं जब वो मालदीव में वेकेशन इंज्‍वॉय करने गई थीं. करिश्‍मा की इन तसवीरों को अबतक 416,117 व्‍यूज मिल चुके हैं.


हिना खान ने भी ब्‍लैक पोल्‍का डॉट मोनोकिनी में तसवीरें शेयर की थी. उनकी ये तसवीरें भी मालदीव की है जहां अक्‍सर एक्‍ट्रेस बिजी शेड्यूल में से टाइम निकालकर रिलैक्‍स करने पहुंचती हैं. बिग बॉस 14 में तूफानी सीनियर के तौर पर नजर आ चुकी एक्‍ट्रेस इन तसवीरों में पूल में पोज देती दिख रही हैं. उनकी अदाएं देखने लायक हैं. इन तसवीरों को अबतक 286,015 व्‍यूज मिल चुके हैं.


कुछ समय पहले ही हिना खान ने टाइम्‍स टॉप 20 मोस्‍ट डिजायरेबल वुमन ऑन टीवी बनी. यानी उन्हें 2019 की टीवी की सबसे ज्यादा चहेती एक्ट्रेस चुना गया. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो में संस्कारी बहू अक्षरा की भूमिका निभाने वालीं हिना खान ने बिग बॉस में जब इंट्री ली तो उनके फैन उन्हें बस देखते रह गए. ‘कसौटी जिंदगी के’ की कमोलिका के रोल में भी एक्ट्रेस ने अपनी अदाकारी से लोगों को अपना फैन बना दिया था.

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : बबीता जी ने रेड ड्रेस में शेयर की ये बोल्‍ड फोटो, फैंस ने लिखा,’ टप्‍पू का मैसेज…’

बता दें कि ‘नागिन’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘नागार्जुन: एक योद्धा’ और ‘कयामत की रात’ जैसे टीवी शो में अपनी भूमिकाओं के लिए फेमस करिश्मा तन्ना ने लॉकडाउन के बीच अपने पैर के नाखून का ऑपरेशन करवाया था. करिश्मा तन्‍ना ने हाल ही में ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ की विनर बनी हैं. बता दें कि ‘नागिन 3’ फेम करिश्मा तन्ना ने एकता कपूर के मशहूर सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ अपने करियर की शुरुआत की थी.

Next Article

Exit mobile version