18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Naagin फेम Surbhi Jyoti ने शेयर कि ब्लैक एंड व्हाइट फोटोज, दिख रही हैं बेहद हसीन

‘कुबूल है’ (Qubool Hai) सीरियल से दर्शकों के दिलों में खास पहचान बनाने वाली सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं. नागिन एक्ट्रेस ने अपनी ब्लैक एण्ड व्हाइट तसवीर शेयर कि है. उनके फैन्स भी इस लुक को खूब पसंद कर रहे हैं

नागिन एक्ट्रेस सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) सोशल मीडिया पर अकसर अपनी तसवीरें शेयर करती हैं. इस बार एक्ट्रेस ने अपनी ब्लैक एण्ड व्हाइट तसवीर शेयर कि है. उनके फैन्स भी इस लुक को खूब पसंद कर रहे हैं और अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग इस पोस्ट को लाइक कर चुके हैं. उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा, ‘A little lost, A little found’

क्या खास है सुरभि की तसवीर में

सुरभि ने ब्लैक कलर की ब्रालेट पहनी हुई है. जिसमें कि नीचे की तरफ से लेस कट वर्क है. इसके साथ उन्होंने लो वेस्ट जीन्स पहन रखी है. तस्वीरों में अलग-अलग तरह से वे पोज कर रही हैं और अपने लुक के साथ बहुत कंफर्टेबल और कॉन्फिडेंट भी लग रही हैं.

सोशल मीडिया पर हैं सुरभि के फैंस की भरमार

‘कुबूल है’ (Qubool Hai) और ‘नागिन 3’ फेम एक्ट्रेस सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) टीवी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं. सुरभि ज्योति का कातिलाना अंदाज अक्सर सोशल मीडिया पर छाया रहता है. इंस्टाग्राम पर लगभग उनके 7.6 मिलियन फोलोअर्स हैं. उनके फैशन सेंस की उनके साथी कलाकार भी खूब सराहना करते हैं. सुरभि अपने अकाउंट पर फैशन टिप्स के वीडियोज भी शेयर करती हैं, जो कि उनके फैंस के काम आते हैं.

सुरभि ज्योति भले ही कई टीवी शोज, फिल्म, वेब सीरीज का हिस्सा रहीं लेकिन उन्हें आज भी कुबूल है की जोया से ही पहचाना जाता है. करण सिंह ग्रोवर के साथ उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को फैन्स का खूब प्यार मिला. पिछले 10 सालों में सुरभि ज्योति ने अपनी मेहनत और लगन से टीवी इंडस्ट्री में पहचान बनाई है.

सुरभि ज्योति नागिन 3 के बाद नागिन 4 में दिखी थी. वहीं साल 2012 में सुरभि ज्योति ने ‘कबूल है’ टीवी शो के जरिए हिंदी टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था. ‘कुबूल है’ में निभाए ज़ोया फारुकी के किरदार के लिए उन्हें कई अवॉर्ड दिए गए. इसके बाद सुरभि ने दर्जनों हिट टीवी शोज किए.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें