20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Naagin फेम Aashka Goradia ने किया एथलीजर की तरह Pole Dance, एक्ट्रेस को Mouni Roy ने किया चीयर

छोटे पर्दे को अलविदा कह चुकीं एक्ट्रेस आशका गोराडिया अपनी फिटनेस को लेकर जानी जाती हैं. नागिन शो में महिष्मती साम्राज्य की रानी अवंतिका के रोल में नजर आ चुकीं आशका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्हें जबरदस्त अंदाज में पोल डांस करते देखा जा सकता है.

‘नागिन’ फेम आशका गोराडिया अकसर अपने वीडियोज से फिटनेस गोल्स देती हैं.आशका गोराडिया की फिटनेस रूटीन में न केवल वर्कआउट करना बल्कि योग सत्र, पोल डांसिंग और निश्चित रूप से एयर वॉकिंग शामिल है.

मौनी रॉय ने आशका के लिए किया चीयर

आशका ने भले ही इंडस्ट्री से दूर बना ली हो लेकिन वो अपने फैन्स के साथ सोशल मीडिया के जरिए जुड़ी रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्हें जबरदस्त अंदाज में पोल डांस करते देखा जा सकता है. एक्ट्रेस मौनी रॉय ने कमेंट सेक्शन में आशका के लिए चीयर किया.

आशका गोराडिया ने खुद के बारे में लिखी ये बात

आशका गोराडिया ने खुद को फीमेल फेटेल बताते हुए लिखा: “यह ब्लैक ब्यूटी मुझे ठीक कर देती है!” अभिनेत्री ने अपना वीडियो मिल्क के डेविल डेविल गाने पर सेट किया जिसे फैंस कुछ ज्यादा ही पसंद कर रहे हैं. फैन्स उनके इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. उनके इस वीडियो पर अब तक 14 हजार व्यूज आ चुके हैं. साथ ही 7,881 हजार लाइक आ चुके हैं.

कॉस्मेटिक ब्रांड की मालकिन हैं आशका

आशका गोराडिया ने एक्टिंग को अलविदा कहने का फैसला लिया था. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि अब वह अपने करियर के लिए कुछ और प्लान कर रही हैं और अब वह बिजनेस पर ध्यान देंगी. आपको बता दें कि आशका गोराडिया रेनी कॉस्मेटिक्स नाम के एक कॉस्मेटिक ब्रांड की मालकिन हैं और पीस ऑफ ब्लू योगा का भी हिस्सा हैं, जिसे उनके पति चलाते हैं.

ब्रेंट गोबल से रचाई शादी

आशका गोराडिया (Aashka Goradia) को आखिरी बार टीवी सीरियल ‘डायन’ में देखा गया था. इसके अलावा उन्होंने नागिन शो में महिष्मती साम्राज्य की रानी अवंतिका का रोल किया था. आशका ने 16 साल की उम्र में एक्टिंग की शुरूआत की थी. जैसै-जैसे वे बड़ी हुई बिजनेस उनके खून में बस गया. वहीं आशका गोराडिया (Aashka Goradia) ने ब्रेंट गोबल से 2017 में शादी रचाई थी.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें