25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रश्मि देसाई की इन खूबसूरत तसवीरों पर दिल हार बैठे फैंस, बोले- ऐसी सादगी से शर्माना…

naagin fame rashami desai beautiful photo making fans crazy actress navratri look bridal photoshoot bold photos viral on internet fans comments bud : टीवी अभिनेत्री रश्मि देसाई (Rashami Desai) अपनी जबरदस्त तसवीरों की वजह से लगातार लाइमलाइट में बनी हुई हैं. बिग बॉस फेम एक्ट्रेस एक के बाद एक खूबसूरत फोटोशूट करवा रही है, जिसे देख फैंस अपना दिल हार बैठे हैं. अब रश्मि देसाई की एक और तसवीर तेजी से वायरल हो रही है.

Rashami Desai Photo : टीवी अभिनेत्री रश्मि देसाई (Rashami Desai) अपनी जबरदस्त तसवीरों की वजह से लगातार लाइमलाइट में बनी हुई हैं. बिग बॉस फेम एक्ट्रेस एक के बाद एक खूबसूरत फोटोशूट करवा रही है, जिसे देख फैंस अपना दिल हार बैठे हैं. अब रश्मि देसाई की एक और तसवीर तेजी से वायरल हो रही है. लेटेस्ट तसवीरों में रश्मि देसाई बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. उनका शर्माने का अंदाज देख फैंस की धड़कनें तेज हो गई है.

रश्मि देसाई ने इन तसवीरों को शेयर कर फैंस को अष्‍टमी की शुभकामनाएं दी है. उनकी यह तसवीरें तेजी से वायरल हो रही है. इन तसवीरों में रश्मि देसाई डार्क ग्रीन कलर के लहंगे में नजर आ रही है. उन्‍होंने स्‍टाइलिश हल्‍के पिंक कलर के दुपट्टे से अपने लुक को कंप्‍लीट किया है. उनका ब्रेसलेट भी ध्‍यान खींच रहा है. हाथों में मेहंदी रचाए नागिन एक्‍ट्रेस बेहद प्‍यारी और खूबसूरत लग रही हैं.

Undefined
रश्मि देसाई की इन खूबसूरत तसवीरों पर दिल हार बैठे फैंस, बोले- ऐसी सादगी से शर्माना... 5

उनकी तसवीर पर लोग ताबड़तोड़ कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,’ तेरी सादगी को निहारने का मन करता है, तमाम उम्र तेरे नाम करने का दिल करता है, एक मुकम्‍मल शायरी है तू कुदरत की, तुझे गजल बनाके जुबान पर लाने का मन करता है.’ एक और यूजर ने लिखा,’ बस यू ही मेरे मुस्कराने की! तुम वजह बने रहना, जिंदगी में न सही! मगर मेरी जिंदगी बने रहना.’ एक और यूजर ने लिखा,’ आपको बनानेवाले ने बड़ी फुरसत से बनाया है.’ एक और यूजर ने लिखा,’ ऐसी सादगी से शर्माना दिल चुरा ले गया.’

Undefined
रश्मि देसाई की इन खूबसूरत तसवीरों पर दिल हार बैठे फैंस, बोले- ऐसी सादगी से शर्माना... 6

इससे पहले रश्मि देसाई ने इंस्टाग्राम पर ‘यूपी की ब्यूटी’ कैप्शन से अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की थी. इनमें वह मांग में सिंदूर लगाए और बालों में गजरा सजाए किसी नई नवेली दुल्हन की तरह नजर आ रही हैं. रश्मि ने इसके साथ गोल्डन कलर का स्लीवलेस ब्लाउज मैच किया था और कानों में बड़े ईयररिंग्स पहने थे.

Undefined
रश्मि देसाई की इन खूबसूरत तसवीरों पर दिल हार बैठे फैंस, बोले- ऐसी सादगी से शर्माना... 7
Undefined
रश्मि देसाई की इन खूबसूरत तसवीरों पर दिल हार बैठे फैंस, बोले- ऐसी सादगी से शर्माना... 8

वहीं, रश्मि ने बंगाली बाला बनकर अपनी कुछ तसवीरें शेयर की थी, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था. बता दें सिद्धार्थ और रश्मि जल्द ही सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई और शहनाज गिल जल्द ही कलर्स टीवी के शो शानदार रविवार में नजर आने वाले हैं. शानदार रविवार एक कॉमेडी शो होगा, जिसे हर रविवार को प्रसारित किया जाएगा. इस शो को भारती सिंह और मनीष पॉल होस्ट करने वाले हैं. इस शो में सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई और शहनाज गिल तीनों ही भारती सिंह के इस शो में मेहमान बनकर जाएंगे.

Also Read: Anupama Spoiler Alert : अनुपमा ने पति वनराज से मांगा तलाक, काव्‍या परेशान, आनेवाला है बड़ा ट्विस्‍ट

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें