13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

­­नागिन फेम ­­सायंतनी घोष बॉयफ्रेंड अनुग्रह तिवारी संग लेंगी सात फेरे, 5 दिसंबर को रचाएंगी शादी

टीवी एक्ट्रेस सायंतनी घोष अपने बॉयफ्रेंड अनुग्रह तिवारी से 5 दिसंबर को शादी करने जा रही हैं. दोनों एक-दूसरे को आठ साल से डेट कर रहे है.

Sayantani Ghosh wedding: टीवी शो नागिन और ‘तेरा यार हूं मैं से पॉपुलर हुई एक्ट्रेस सायंतनी घोष (Sayantani Ghosh) के फैंस के लिए गुड न्यूज हैं. सायंतनी घोष अपने बॉयफ्रेंड अनुग्रह तिवारी संग शादी करने जा रही हैं. एक्ट्रेस 5 दिसंबर को कोलकाता में अपने करीबी दोस्तों और परिवार के उपस्थिति में शादी करेंगी.

सायंतनी घोष अपने बॉयफ्रेंड अनुग्रह तिवारी साथ 5 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगे. ये एक प्राइवेट सेरेमनी होगा और और सिंपल तरीके से शादी होगी. इसमें दोनों के दोस्त और परिवार ही शामिल होंगे. शादी के बाद अनुग्रह के होमटाउन जयपुर में एक रिसेप्शन होगा.

‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ ने एक सूत्र के हवाले से लिखा है, सायंतनी और अनुग्रह एक साधारण शादी करना चाहते हैं. सायंतनी अपने शो की शूटिंग के बीच अपने बड़े दिन की तैयारी कर रही है. उसने अपनी शादी के लिए एक हफ्ते की छुट्टी ली है. बता दें कि दोनों एक दूसरे के साथ आठ साल से रिलेशनशिप में है.

Also Read: राजकुमार-पत्रलेखा की मेहंदी सेरेमनी के लिए पहुंचीं हुमा कुरैशी, इस खूबसूरत शहर में कपल करेंगे कल शादी

गौरतलब है कि सायंतनी घोष सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सायंतनी के इंस्टाग्राम पर उनकी हर आउटफिट में फोटोज हैं. जितनी वो वेस्टर्न आउटफिट में ग्लैमरस लगती है, उतनी ही खूबसूरत वो एथनिक ड्रेस में भी काफी जचती है. इंस्टाग्राम पर उनके चाहने वालों की लिस्ट लंबी है और उन्हें इंस्टा पर 764K फॉलोअर्स है.

सायंतनी घोष इन दिनों ‘तेरा यार हूं मैं’ में दिख रही है. सायंतनी ने अपने करियर की शुरुआत ‘कुमकुम-एक प्यारा सा बंधन’ से किया था. उन्होंने एकता कपूर के सीरयल ‘नागिन’ से भी काफी सुर्खियां बटोरी थी. इसके अलावा वो ‘कॉमेडी सर्कस’, ‘क्राइम पेट्रोल’, ‘घर एक सपना’, ‘महाभारत’, ‘बैरिस्टर बाबू’ जैसे शोज में काम कर चुकी है. इसके अलावा वो फिल्म ‘हिम्मतवाला’ के एक गाने में दिखी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें