22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rashami Desai ने शॉर्ट स्कर्ट में किया जबरदस्त डांस, फैंस बोलो ‘घर में रहो बाहर कोरोना है’

Rashami Desai Dance Video goes viral: रश्मि देसाई (Rashami Desai) सोशल मीडिया पर कितना एक्टिव रहती हैं, ये तो उनके फैंस को पता ही है. आए दिन उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया (Rashami Desai instagram) पर वायरल होती हैं.

रश्मि देसाई (Rashami Desai) सोशल मीडिया पर कितना एक्टिव रहती हैं, ये तो उनके फैंस को पता ही है. आए दिन उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया (Rashami Desai instagram) पर वायरल होती हैं. इसके अलावा उनके वीडियो भी लोगों को काफी पसंद आते हैं. इन दिनों नागिन एक्ट्रेस द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वो डांस करती नजर आ रही हैं. रश्मि देसाई (Rashami Desai Dance Video) इस वीडियो में किसी दुकान की बंद शटर के आगे मस्ती में झूमती नजर आ रही हैं. इसमें वह कार्डी बी के गाने ‘I know That’s Right’ पर डांस करती नजर आ रही हैं. उन्होंने काफी इरोटिक अंदाज में डांस मूव्स दिखाए हैं.

रश्मि ने डांस चैलेंज को किया पूरा

इस बोल्ड ड्रेस में रश्मि ने इंस्टाग्राम पर इन दिनों चल रहे डांस चैलेंज को पूरा किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए रश्मि ने लिखा, मुझे पता है ये सही है. भोजपूरी एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम मोनालिसा तो रश्मि की इन हॉट अदाएं की फैन हो गई हैं.

https://www.instagram.com/p/COjbiugA6hS/

यूजर कर रहे हैं मजेदार कमेंट

यूजर ने रश्मि को सलाह देते हुए लिखा, ‘घर में रहो बाहर कोरोना है.’ वहीं एक यूजर ने खरी खोटी सुनाते हुए कहा है, ‘कहां जाने की कोशिश कर रही हो रश्मि जी. शरम हया सब बेच खाई. ग्लैमर का मतलब ये नहीं कि कुछ भी पहन लो. मेरी फेवरिट थी आप बट अब नहीं.’ एक ने कमेंट किया, कोरोना बहुत हो रहा है तो मास्क पहनो.

ढेर सारी फैन फ़लोविंग है रश्मि देसाई की

इंस्टाग्राम पर रश्मि देसाई के 4.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. श्मि देसाई ने हिंदी फिल्म ये लम्हें जुदाई (2004) से अभिनय की शुरुआत की थी. उन्होंने अपना टेलीविजन डेब्यू रावण (2006) से किया था. रश्मि देसाई एकता कपूर के सुपरनैचुरल सीरियल नागिन 4 : भाग्य का जहरीला खेल में नजर आई थीं. उन्होंने शो में श्लाका का किरदार निभाया था. उन्होंने अपना ओटीटी डेब्यू शॉर्ट फिल्म तमस से किया था. वो बिग बॉस 13 कर थर्ड रनरअप रही थीं.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें