ट्रांसपेरेंट ड्रेस या बिकिनी लुक? नागिन’ एक्ट्रेस मौनी रॉय का कौन सा बोल्ड लुक आपको पसन्द है, देखिए हॉट PHOTOS
Mouni Roy bikini photos: नागिन फेम मौनी रॉय (Mouni Roy) के चाहने वालों की लिस्ट लंबी है. उनकी हर अदा पर फैंस फिदा हो जाते है. अक्सर मौनी अपनी बोल्ड फोटोशूट से खबरों में छाई रहती है. हाल ही में उन्होंने मालदीव से अपनी बेहद हॉट तसवीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. तो आपको मौनी का ट्रांसपेरेंट ड्रेस में लुक पसन्द है या बिकिनी में बोल्ड अदाएं.
Mouni Roy bikini photos : नागिन फेम मौनी रॉय (Mouni Roy) के चाहने वालों की लिस्ट लंबी है. उनकी हर अदा पर फैंस फिदा हो जाते है. अक्सर मौनी अपनी बोल्ड फोटोशूट से खबरों में छाई रहती है. हाल ही में उन्होंने मालदीव से अपनी बेहद हॉट तसवीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. तो आपको मौनी का ट्रांसपेरेंट ड्रेस में लुक पसन्द है या बिकिनी में बोल्ड अदाएं.
मौनी रॉय ग्लैमरस लुक्स की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर कुछ तसवीरें शेयर की थी, जिसमें वो ट्रांसपेरेंट शिमर गाउन में बेहद हॉट नजर आ रही हैं. ओपन हेयर लुक में वो स्टनिंग लग रही हैं. उन्होंने हाई हिल्स पहना है जो उनके लुक को और खूबसूरत बना रहा है. पिछले साल शेयर की गई इस तसवीर पर अबतक 506,953 से ज्यादा लाइक्स आ चुके है.
एक्ट्रेस की इस खूबसूरत तसवीर पर फैंस कमेंट्स कर उनकी खूब तारीफ कर रहे है. कोई मीडिया यूजर उन्हें हुस्न की परी तो कोई उन्हें खूबसूरत कह रहा है. बता दें कि सुपरहिट टीवी सीरियल ‘नागिन’ से घर-घर में मशहूर होने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘गोल्ड’ से बॉलीवुड में एंट्री किया था.
वहीं, मौनी को आपने अबतक हर ड्रेस में देखा है, और हर ड्रेस में वो बला की खूबसूरत लगती है. मौनी इस तसवीर में येलो बिकिनी में दिख रही है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर कुछ तसवीरें शेयर की थी, जिसमें वह पानी के अंदर सेल्फी लेती नजर आ रही हैं. पिछले साल शेयर की गई इस तसवीर पर अबतक 844,563 से ज्यादा लाइक्स आ चुके है.
Also Read: रेड या पिंक? कौन सी बिकिनी में हिना खान लग रही हैं हॉट एंड स्टाइलिश?
इस तसवीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,’ हे अजनबी! मैं उन सब के लिए आभारी हूं जो तुम मुझ पर फेंक रहे हो…’ इसपर फैंस अपना दिल हार बैठे हैं. इस तसवीरों पर फैंस हार्ट और आग वाले इमोजी शेयर कर रहे हैं.