16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: ‘नागिन’ एक्ट्रेस मौनी रॉय का ब्लैक आउटफिट में जबरदस्त फोटोशूट, हॉट तसवीर देख फैंस बोले- ‘थोड़ा तुम कहना…’

Mouni Roy Bold Photoshoot, Mouni Roy bikini pics : 'नागिन' एक्‍ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. आए दिन मौनी अपनी बोल्ड तसवीरों से इंटरनेट पर तहलका मचा देती है. मौनी की तसवीरें मिनटों में वायरल हो जाती है. उनका स्वैग ऐसा है कि हर तसवीर पर लाखों लाइक्स औऱ खूब सारे कमेंट्स होते है. एक्ट्रेस ने अपनी लेटेस्ट फोटोशूट की तसवीरें फैंस के साथ शेयर किया है, जिसमें वो काफी बोल्ड नजर आ रही है.

Mouni Roy Bold Photoshoot, Mouni Roy bikini pics : ‘नागिन’ एक्‍ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. आए दिन मौनी अपनी बोल्ड तसवीरों से इंटरनेट पर तहलका मचा देती है. मौनी की तसवीरें मिनटों में वायरल हो जाती है. उनका स्वैग ऐसा है कि हर तसवीर पर लाखों लाइक्स औऱ खूब सारे कमेंट्स होते है. एक्ट्रेस ने अपनी लेटेस्ट फोटोशूट की तसवीरें फैंस के साथ शेयर किया है, जिसमें वो काफी बोल्ड नजर आ रही है.

मौनी रॉय ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तसवीरें पोस्ट की है. इन तसवीरों में उनका ग्लैमरस लुक सबको भा रहा है. ब्लैक आउटफिट में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही है. इस ब्लैक ड्रैस में उन्होंने तीन तसवीर शेयर की है. पहली तसवीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘दिन भी ना डूबे, रात ना आए, शाम कभी ना ढले…’इस तसवीर में कैमरे की दूसरी ओर देखकर पोज दे रही है. तसवीर पर अबतक 214,804 से ज्यादा लाइक्स आ चुके है.

दूसरी तसवीर में मौनी कैमरे को देखकर दिलकश पोज दे रही है. इसे शेयर कर कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘निम्मे निम्मे ठंड और आग में.’ रेत पर बैठकर एक्ट्रेस ने ये फोटोशूट कराया है. करीब 12 घंटे पहले शेयर की गई इस तसवीर पर अबतक 271,108 से ज्यादा लाइक्स आ चुके है. फैंस इसपर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है.

वहीं, तीसरी तसवीर को शेयर कर मौनी ने कैप्शन में लिखा, ‘जनवरी की सर्दियों की धूप में.’ इस तसवीर में वो उनका साइड लुक नजर आ रहा है. ओपन हेयर में वो काफी हसीन लग रही है. इस फोटो पर अबतक 320,723 से ज्यादा लाइक्स आ चुके है. वहीं फैंस कमेंट कर उनकी खूब तारीफ भी कर रहे है.

Also Read: TRP Report : टॉप 5 में ‘अनुपमा’ और ‘इमली’ का जलवा बरकरार, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की दमदार वापसी, यहां देखें पूरी LIST

एक मीडिया यूजर ने लिखा, नागिन. एक इंस्टा यूजर ने लिखा, ‘नो कमेंट, आपकी खूबसूरती में क्या कहूं.’ एक यूजर ने लिखा, ‘आप परफेक्ट हो.’ एक ने लिखा, ‘थोड़ा तुम कहना, थोड़ा हम कहेंगे, काश! यूं बातों बातों में, कोई फसाना बन जाए..! कभी तुम ख्यालों में आना, कभी हम यादों मे आयेंगे,काश!’, एक यूजर ने लिखा, ‘किलर.’ वहीं, उनकी तसवीरों पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी कमेंट कर रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें