14.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौनी रॉय ने लेटेस्‍ट फोटोशूट में दिखीं बेहद बोल्‍ड, फैंस ने कमेंट में लिखा,’ राजेश खन्‍ना का सॉन्‍ग…’

naagin fame shivanya aka mouni roy latest bold photoshoot at beachside actress hot and stunning photo viral on internet fans says rajesh khanna ks song bud : सीरियल 'नागिन' में शिवन्‍या के रोल से मशहूर हुईं मौनी रॉय (Mouni Roy) लेटेस्‍ट तसवीरों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. वो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी ग्‍लैमरस तसवीरें शेयर करती रहती हैं.

Mouni Roy Bikini Photo : सीरियल ‘नागिन’ में शिवन्‍या के रोल से मशहूर हुईं मौनी रॉय (Mouni Roy) लेटेस्‍ट तसवीरों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. वो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी ग्‍लैमरस तसवीरें शेयर करती रहती हैं. अब मौनी रॉय की कुछ तसवीरें तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वह ब्‍लैक बिकिनी में पोज देती नजर आ रही हैं. इन फोटोज की वजह से एक बार फिर मौनी रॉय चर्चा में आ गई हैं.

इन तसवीरों को शेयर करते हुए मौनी रॉय ने कैप्‍शन में लिखा,’जिंदगी एक डांस है, जैसा कि आप सीखते हैं कभी-कभी आप नेतृत्व करते हैं, कभी-कभी आप इसका पालन करते हैं कि आप क्या जानते हैं इस बारे में चिंता न करें, जिंदगी एक नृत्य है, आप सीखते हैं जैसे आप जाते हैं.” इन तसवीरों में मौनी रॉय ब्‍लैक बिकिनी, लॉन्‍ग स्‍कर्ट और ब्‍लैक श्रग में बेहद हॉट नजर आ रही हैं. वह दिलकश पोज देती दिख रही हैं.

इन तसवीरों पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा,’ आप हमेशा याद रखें आप मेरे पोस्‍ट की तरह सबसे अलग हैं.’ एक और यूजर ने लिखा,’ लव यू मैम मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं.’ एक और यूजर ने लिखा,’ ब्‍यूटी इन ब्‍लैक.’ एक और यूजर ने लिखा,’ मैंने यहां दो खूबसूरत चीजें थीं एक सनसेट और आप.’ एक और यूजर ने लिखा,’ दुनिया की परी लग रही हो.’ एक और यूजर ने लिखा,’ राजेश खन्‍ना का सॉन्‍ग सुन लो…’ एक और यूजर ने लिखा,’ कतई जहर.’

इससे पहले मौनी रॉय ने लेटेस्‍ट फोटोशूट की तसवीरें शेयर की थी जिसमें पिंक कलर के ड्रेस में वह बेहद हॉट नजर आईं थीं. उन्‍होंने पिंक बिकनी के साथ मैचिंग पैंट कैरी किया हुआ है. उन्‍होंने पिंक श्रग कैरी किया हुआ है जो उनके इस लुक को और दिलकश बना रहा है. वह कैमरे को देखकर अलग अलग पोज देती नजर आ रही हैं. ओपन हेयर लुक में वह बेहद खूबसूरत और दिलकश नजर आ रही हैं.

Also Read: हिना खान समंदर किनारे बिकनी लुक में दिखीं बेहद हॉट, ‘तूफानी सीनियर’ का अंदाज देख फैंस क्‍लीन बोल्‍ड

बता दें कि सुपरहिट टीवी सीरियल ‘नागिन’ से घर-घर में मशहूर होने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘गोल्ड’ से बॉलीवुड में एंट्री किया था. अब उनकी फिल्म ‘लंदन कॉन्फिडेंशियल’ को लेकर काफी चर्चा हो रही है. फिल्म को लेकर मौनी रॉय काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने फिल्म में पहली बार रॉ एजेंट का काम किया है. इस फिल्‍म में उनके किरदार को बेहद पसंद किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें