17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mouni Roy का स्पोर्टी लुक हुआ वायरल, ग्रे कलर के आउटफिट में कुछ यूं दिखी एक्ट्रेस की अदा, फैंस बोले हॉटेस्ट डांसर एवर, Photos Viral

Mouni Roy latest photoshoot, Naagin Actress Mouni Roy new single patli kamariya: नागिन शो की अदाकारा मौनी रॉय (Mouni Roy) की तस्वारों को बस सोशल मी़डिया में आने की देर है, इसके बाद को एक्ट्रेस के इतने फैंस फॉलोविंग हैं, कि वो खुद वायरल होने लगते हैं. अपनी फोटोज की वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं. वो अपनी एक्टिंग के अलावा अपने फैशन स्टाइल को लेकर भी जानी जाती हैं.

नागिन शो की अदाकारा मौनी रॉय (Mouni Roy) की तस्वारों को बस सोशल मी़डिया में आने की देर है, इसके बाद को एक्ट्रेस के इतने फैंस फॉलोविंग हैं, कि वो खुद वायरल होने लगते हैं. अपनी फोटोज की वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं. वो अपनी एक्टिंग के अलावा अपने फैशन स्टाइल को लेकर भी जानी जाती हैं. कुछ ही देर पहले एक्ट्रेस ने ग्रे और ब्लैक कलर के आउटफिट यानी ब्लैक टॉप और ग्रे स्वेट पैंट में नजर आ रही हैं. फैंस को मौनी की ये अदा काफी पसंद आ रही है. फैंस अपने कमेंट्स की बौछार मौनी रॉय की तस्वीरों पर कर रहे हैं.

बता दें कल ही मौनी का पहला सिंगल पतली कमरिया रिलीज हुई है, जो धूम मचा रही है. मौनी का ये गाना तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गाने पर फैंस तरह तरह से कमेंट कर रहे हैं. इस गाने को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. एक्ट्रेस के चाहने वालों को उनका ये अंदाज काफी ज्यादा पसंद आ रहा है.

मौनी की तस्वीरों पर फैंस कर रहे हैं धड़ाधड़ कमेंट

मौनी के नए फोटोशूट पर फैंस कमेंट की बारिश कर रहे हैं. एक प्रशंसक ने लिखा है हॉटेस्ट डांसर एवर, वहीं एक फैन ने लिखा है मौनी की पतली कमरिया गजब है. एक फैन ने मौनी को एवरलास्टिंग ब्यूटी लिखा है.

मौनी का सिंगल हो रहा है वायरल

पतली कमरिया गाने में मौनी अपनी कमर से सबको घायल करती नजर आ रही हैं. इस गाने में मौनी बहुत ही जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं. मौनी का गाने में अलग अलग तरह का अंदाज देखने को मिल रहा है. वह अपनी अदाओं के जलवे गाने में बखूबी बिखेरती दिख रही हैं.

मौनी ने ऐसे की थी अपने करियर की शुरूआत

मौनी रॉय ने साल 2006 में सीरियल ‘क्‍योंकि सास भी कभी बहु थी’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की थी. इसके अलावा दो सहेलियां और कस्‍तूरी में भी सर्पोटिंग रोल में नजर आई थीं. उन्‍होंने देवों के देव… महादेव और नागिन से खासा लोकप्रियता हासिल की. नागिन में उन्‍होंने शिवन्‍या का किरदार से लोगों का दिल जीता था.

https://www.instagram.com/p/CL_H2WWB641/

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें