19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mouni Roy की Patli Kamariya पर क्लीन बोल्ड हुए फैंस, कहा इसे तो गली गली . . .

Mouni Roy latest song Patli Kamariya: एक्ट्रेस मौनी रॉय का सिंगल जल्द ही रिलीज होने वाला है. पतली कमरिया नामक इस सिंगल में आवाज दी है तनिष्क बागची और सचेत टंडन ने साथ ही म्यूजिक कंपोज भी तनिष्क ने किया है. इस गाने को 16 मार्च को रिलीज किया जाएगा. इस गाने पर फैंस मजेदार कमेंट कर रहे हैं एक फैन ने लिखा है अरे इस गाने से गली गली गाने की वाइब्स आ रही है.

एक्ट्रेस मौनी रॉय का सिंगल जल्द ही रिलीज होने वाला है. पतली कमरिया नामक इस सिंगल में आवाज दी है तनिष्क बागची और सचेत टंडन ने साथ ही म्यूजिक कंपोज भी तनिष्क ने किया है. इस गाने को 16 मार्च को रिलीज किया जाएगा. इस गाने पर फैंस मजेदार कमेंट कर रहे हैं एक फैन ने लिखा है अरे इस गाने से गली गली गाने की वाइब्स आ रही है. इस फैन ने लिखा है बवाल गाना आ रहा है. मौनी रॉय अपनी बोल्‍ड और ग्‍लैमरस तसवीरें शेयर करती रहती हैं. वो वेस्‍टर्न को हो या ट्रेडिशनल हर तरह के ड्रेस को अच्‍छे से कैरी करना जानती हैं.

https://www.instagram.com/p/CMRpQiwBfUu/

कुुछ देर पहले ही मौनी ने एक साथ कई फोटोज शेयर की है. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस का पोज देखने लायक है. मौनी ने काफी कम समय में इंडस्ट्री में अपना बड़ा नाम बना लिया है. मौनी की लेटेस्ट फोटोज में देखा जा सकता है कि वह beach पर कैसे एंज्वॉय कर रही हैं.

भगवान शिव की भक्त है मौनी

एक्ट्रेस मौनी रॉय भगवान शिव की भक्त हैं. एक्ट्रेस ने बताया भगवान शिवजी की मैं बचपन से भक्त रही हूँ.मेरे माँ बाबा भी भक्त हैं. अगर आप गौर करें तो मेरे किरदारों के अब तक नाम भी कहीं न कहीं एक मैथोलॉजिक्ल जुड़ाव भगवान शिवजी से है.कृष्णा तुलसी,शिवानी,सती,मीरा,शिवन्या,शिवांगी ये मेरे ऑनस्क्रीन नाम रहे हैं.जिनका भी एक कनेक्शन शिवजी से बनता है.

मौनी ने सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी से अपने करियर की शुरुआत की थी. देवों के देव महादेव में सती की भूमिका के लिए मौनी को काफी सराहा गया. सुपरहिट टीवी सीरियल ‘नागिन’ से घर-घर में मशहूर होने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘गोल्ड’ से बॉलीवुड में एंट्री किया था. फिल्म ‘लंदन कॉन्फिडेंशियल’ में पहली बार मौनी रॉ एजेंट का काम किया है.

https://www.instagram.com/p/CL_Lt2PBkrJ/

ब्रह्मास्त्र के जरीए फिल्मों में फिर से नजर आने वाली हैं मौनी रॉय

वर्कफ्रंट की बात करें तो मौनी जल्द ही अयान मुखर्जी की एक्शन फैंटसी ड्रामा फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में दिखाई देने वाली हैं. डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, अक्किनेनी नागार्जुन और डिंपल कपाड़िया जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ दिखेंगी. कहा जा रहा है कि फिल्म में मौनी रॉय विलन के किरदार में दिखाई देंगी.

https://www.instagram.com/p/CMCfS_0h5vx/

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें