12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mouni Roy ने सोमवार को याद किया भगवान शिव को, शेयर की उनकी ये तस्वीर

Mouni Roy instagram photos, Mouni Roy viral photoshoot,Mouni Roy photos goes viral: मौनी रॉय (Mouni Roy) सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी कोई ना कोई तस्वीर शेयर करती हैं. आज यानी सोमवार यानी उन्होंने भगवान शिव को याद किया है और अपने (Mouni Roy Instagram) इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी एक तस्वीर भी शेयर कि है और इसपर कैप्शन दिया है ॐ नम: शिवाय. इस तस्वीर पर फैंस ने ढेर सारे कमेंट भी किए हैं, एक फैन ने लिखा है भोला सबका भला करे, वहीं एक प्रसंशक ने लिखा है अपके शो देवों के देव महादेव की याद आ गई. एक फैन ने लिखा है आज का दिन बन गया.

मौनी रॉय (Mouni Roy) सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी कोई ना कोई तस्वीर शेयर करती हैं. आज यानी सोमवार यानी उन्होंने भगवान शिव को याद किया है और अपने (Mouni Roy Instagram) इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी एक तस्वीर भी शेयर कि है और इसपर कैप्शन दिया है ॐ नम: शिवाय. इस तस्वीर पर फैंस ने ढेर सारे कमेंट भी किए हैं, एक फैन ने लिखा है भोला सबका भला करे, वहीं एक प्रसंशक ने लिखा है अपके शो देवों के देव महादेव की याद आ गई. एक फैन ने लिखा है आज का दिन बन गया.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने शेयर कर दी थी मौनी की तस्वीर

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर उसकी तस्वीरें गलती से शेयर हो गईं. इस पोस्ट में एक्ट्रेस की एक काले रंग की टॉप और मेटालिक स्कर्ट पहनी हुईं थीं. गलती का पता लगने के बाद NSE ने ट्वीट कर कहा, ”दोपहर 12:25 बजे एनएसई के हैंडल पर गलती से एक गलत पोस्ट हो गया. यह NSE का अकाउंट को संभालने वाली एजेंसी द्वारा की गई एक मानवीय त्रुटि है और कोई हैकिंग नहीं हुई है. असुविधा के लिए हमारे फॉलोवर्स से माफी मांगना चाहते हैं.”

ट्रोर्ल्स ने किया था जम कर ट्रोल

एक यूजर ने इस फोटो पर ट्रोल करते हुए लिखा था गलती करना तो कोई एनएसई से सीखे. नॉटी एनएसई.’, ‘अरे कोई गलती नहीं थी, ऐसे ही गलती करते रहा करो.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘जब नोटिस पीरियड में काम कर रहे कर्मचारी को पर्याप्त मुआवजा नहीं मिलता है.’ वहीं और एक यूजर ने लिखा, ‘मार्केट थोड़ा क्या उछाल मारा, एनएसई मस्तीबाजी के मूड में आ गया. ये सब क्या कर रहे हो आशीष चौहान साहब.’

वर्क फ्रंट की बात करें तो मौनी रॉय (Mouni Roy Instagram) आने वाले दिनों में रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में भी नजर आने वाली हैं. इससे पहले उनकी वेब सीरीज ‘लंदन कॉन्फिडेंशियल’ रिलीज हुई है, जिसमें उनके अभिनय की तारीफ हुई थी. एक्ट्रेस के बॉलीवुड करियर की बात करें तो उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था.

Postedf By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें