मौनी रॉय बंगाली परिवार से ताल्लुक रखती हैं. वो शुरू से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं.
mouni roy | instagram
मौनी रॉय ने अपनी स्कूली पढ़ाई पश्चिम बंगाल से ही की है. इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस कॉलेज से ग्रेजुएशन किया.
mouni roy | instagram
मौनी रॉय के पेरेंट्स चाहते थे कि वो जर्नलिस्ट बनें, उन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया के मास कम्यूनिकेशन कोर्स में दाखिला लिया था.
लेकिन किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था, उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई बीच में छोड़कर मुंबई की ओर रुख कर लिया.
लेकिन क्या आप जानते हैं मौनी रॉय ने अपने करियर की शुरुआत बैकग्राउंड डांसर के तौर पर की थी.
वो अभिषेक बच्चन और भूमिका चावला की फिल्म 'रन' के एक सॉन्ग में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर नजर आई थीं.
इसके बाद वो वह एकता कपूर के सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में नजर आईं, जिसमें उनके किरदार तुलसी को बेहद सराहा गया.
उन्होंने नागिन सीरियल में शिवन्या के किरदार से लोगों के दिलों में एक खास जगह बना ली. अब वो बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू कर चुकी हैं. उनकी आनेवाली फिल्म ब्रह्मस्त्र है.