15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Naatu Naatu गाने के लिए तैयार किये गये थे 118 स्टेप्स, कोरियाग्राफर प्रेम लक्षित ने किये कई खुलासे

जहां कलाकारों को गाने की रिहर्सल और शूट करने में लगभग 20 दिन लगे, वहीं प्रेम ने डांस के लिए स्टेप्स तैयार करने में दो महीने का समय लगाया. गाना एक पेपी डांस नंबर है, लेकिन अभिनेता गाने की शूटिंग के दौरान कोई ब्रेक नहीं चाहते थे.

एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर ने इतिहास रचा जब इसके नाटू नाटू गाने ने गोल्डन ग्लोब्स में सर्वश्रेष्ठ मूल गीत का अवॉर्ड जीता. इसकी निगाहें ऑस्कर पर टिकी हैं. दुनिया के विभिन्न हिस्सों में गाने के हुक स्टेप के वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हुए थे. अब इस गाने के हुक-स्टेप को कोरियोग्राफ करने वाले प्रेम रक्षित ने इसकी शूटिंग को लेकर कई खुलासे किये हैं.

शूटिंग पूरी करने में लगभग 20 दिन लगे

इंडियन एक्सप्रेस से एक्सक्लूसिव बातचीत में प्रेम कहते हैं कि, राम चरण और जूनियर एनटीआर को नाटू नाटू की शूटिंग पूरी करने में लगभग 20 दिन लग गए. दोनों में जमकर एनर्जी थी. राजामौली की प्रशंसा करते हुए उन्होंने आगे कहा, “राजामौली सर ने मुझे सब कुछ बताया, कौन सा गाना होने वाला है, क्या कॉन्सेप्ट है और सब कुछ.”

स्टेप्स तैयार करने में दो महीने का समय लगा

जहां कलाकारों को गाने की रिहर्सल और शूट करने में लगभग 20 दिन लगे, वहीं प्रेम ने डांस के लिए स्टेप्स तैयार करने में दो महीने का समय लगाया. गाना एक पेपी डांस नंबर है, लेकिन अभिनेता गाने की शूटिंग के दौरान कोई ब्रेक नहीं चाहते थे. प्रेम कहते हैं, “मैंने उन्हें जो भी निर्देश दिये, उन्होंने वही किया. पैक-अप के बाद राजामौली सर हमारे साथ रिहर्सल किया करते थे. इसलिए हम सुबह 6 बजे उठ जाते और रात 10 बजे तक सो जाते. सभी ने बहुत मेहनत की.”

118 से ज्यादा स्टेप्स कंपोज किए थे

हैदराबाद में रहने वाले और पांडिचेरी के रहने वाले कोरियोग्राफर ने खुलासा किया कि गाने की शूटिंग के दौरान उन्हें मुश्किल परिस्थितियों का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने फोकस बनाये रखा. वो याद करते हैं, ”मैंने इस गाने के लिए 118 से ज्यादा स्टेप्स कंपोज किए थे. आमतौर पर एक गाने के लिए हम 2-3 स्टेप्स कंपोज करते थे लेकिन हम आगे बढ़ रहे थे और कई स्टेप्स बना रहे थे. राम और जूनियर एनटीआर दोनों अपने नृत्य कौशल में शानदार हैं, “एक शेर है जबकि दूसरा चीता है”.

एक भारतीय के रूप में मुझे बहुत गर्व है

उन्होंने इस गाने को अवॉर्ड मिलने को लेकर कहा, “एक भारतीय के रूप में मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है. भारत और उसके आसपास बहुत सारे अवसर हैं, हमें इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्यों खोजना है? अब हमें गोल्डन ग्लोब पुरस्कार मिल गया है, मुझे लगता है कि हमें और ऊपर जाना चाहिए.

Also Read: अर्चना पूरन सिंह का अब तक का सबसे गंभीर किरदार! कुमुद मिश्रा के साथ ‘हम दोनों’ में किया शानदार अभिनय
एमएम कीरावनी द्वारा रचित है नाटू नाटू

गौरतलब है कि नाटू नाटू गीत एमएम कीरावनी द्वारा रचित है और इसे काल भैरव और राहुल सिप्लिगंग ने गाया है. इस गीत को तमिल में नाट्टू कुथु, हिंदी में नाचो नाचो, मलयालम में करिन्थोल और कन्नड़ में हाली नातु के रूप में डब किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें