Nach Baliye 10 इस महीने से होने वाला है शुरू, रेमो डिसूजा के Dance Plus से होगी टक्कर? जानें लेटेस्ट अपडेट

Nach Baliye 10 : सेलेब्‍स डांस रिएलिटी शो 'नच बलिए' फैंस के फेवरेट रिएलिटी शोज में से एक है. अपने पसंदीदा कपल को साथ में डांस करता देखने के लिए फैंस काफी बेताब है. फैंस इस इंतजार में है कि कब ये शुरू हो. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि उनका इंतजार खत्म हुआ. 'नच बलिए 10' को लेकर नया अपडेट सामने आया है. ऐसा कहा जा रहा है शो अगस्त में ऑन एयर किया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2021 10:59 AM

Nach Baliye 10 : सेलेब्‍स डांस रिएलिटी शो ‘नच बलिए’ फैंस के फेवरेट रिएलिटी शोज में से एक है. अपने पसंदीदा कपल को साथ में डांस करता देखने के लिए फैंस काफी बेताब है. फैंस इस इंतजार में है कि कब ये शुरू हो. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि उनका इंतजार खत्म हुआ. ‘नच बलिए 10’ को लेकर नया अपडेट सामने आया है. ऐसा कहा जा रहा है शो अगस्त में ऑन एयर किया जाएगा.

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘नच बलिए 10’ अगस्त में शुरू हो सकता है. शो की तैयारी शुरू होने वाली है, ऐसा कहा जा रहा है. हालांकि इस बार शो में कौन- कौन से कंटेस्टेंट्स होंगे, इसपर अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है. वहीं, ‘डांस प्लस 6’ का भी जल्द ही आगाज होने वाला है.

‘डांस प्लस 6’ भी अगस्त के महीने में धांसू इंट्री करने वाला है. रेमो डिसूजा के ‘डांस प्लस 6’ में राघव जुयाल शो को होस्ट करते है और दर्शकों को खूब इंटरटेन भी करते है. ऐसे में दोनों शो की जबरदस्त टक्कर होगी. वहीं, कुछ समय पहले ऐसा कहा जा रहा था कि सीरियल अनुपमा में लीड रोल निभानेवाली एक्‍ट्रेस रूपाली गांगुली पति अश्विन वर्मा के साथ शो में भाग ले सकती है.

Also Read: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शिवांगी जोशी से पहले इन 6 एक्ट्रेसेस ने ठुकराया था ‘नायरा’ का रोल

इस मामले पर रूपाली गांगुली ने कहा था, उनके पति अश्विन कभी भी स्क्रीन पर नहीं आएंगे, तो क्‍या मैं अकेले एक रियलिटी शो पर डांस कर सकती हूं? यही वजह है कि वह नच बलिए कभी नहीं कर सकते हैं.’ बता दें कि नच बलिए का पिछला सीजन काफी हिट हुआ था औऱ लोगों ने इसे काफी पसंद किया था.

पिछले सीजन नच बलिए 9 में प्रिंस नरूला और युविका चौधरी विजेता बने थे. शो को होस्ट मनीष पॉल और वलूशा डिसूजा ने किया था. वहीं जज की भूमिका में अहमद खान और रवीना टंडन थे. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार नच बलिये 10 में कौन-कौन से कंटेस्टेंट्स की टक्कर होगी. नच बलिए 10 इस महीने से होने वाला है शुरू तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।

Next Article

Exit mobile version