16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Naga Chaitanya Engagement: क्या इस एक्ट्रेस संग सगाई करने जा रहे नागा, सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा, डिटेल्स

सोशल मीडिया पर खबरें चल रही है नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला आज सगाई करने वाले है. ये खबर जानकर दोनों के फैंस काफी उत्साहित है. बता दें कि नागा ने पहले सामंथा से शादी की थी.

साउथ स्टार नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला काफी समय से अपने पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा हो रही है कि आज नागा और शोभिता सगाई करने वाले हैं. अक्सर नागा और शोभिता के रिलेशन को लेकर खबरें आती रहती है, लेकिन उन्होंने इसपर कभी भी कुछ कहा नहीं है. अब कहा जा रहा दोनों अपने रिश्ते में एक कदम आगे बढ़ रहे हैं. इस समय सोशल मीडिया पर खबरें चल रही है कि एक्टर के पिता नागार्जुन ने उनके रिश्ते को हरी झंडी दे दी है.

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला आज कर रहे सगाई

नागा चैतन्य और सामंथा ने कुछ साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2017 में शादी कर लिया था. हालांकि दोनो ने साल 2021 में तलाक ले लिया. अब नागा और शोभिता धुलिपाला के सगाई की खबरों ने फैंस को उत्साहित कर दिया है. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो ये खबर सच है और दोनों आज यानी 8 अगस्त को सगाई करने वाले हैं. सूत्रों ने बताया कि, नागा और शोभिता आज शाम को सगाई कर रहे हैं. ये एक प्राइवेट सेरेमनी है और ये एक्टर के घर पर होगा. नागार्जुन खुद इस बारे में सोशल मीडिया को बताएंगे.” फिलहाल फैंस ऑफिशियल अनाउंसमेंट का वेट कर रहे.

Also Read- Samantha: नागा चैतन्य संग तलाक पर सामंथा रुथ प्रभु ने तोड़ी चुप्पी! कहा- मैं जिस अनुभव से गुजरी…

Also Read- Samantha Prabhu ने नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला के डेटिंग रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी, कहा- अब फर्क बिल्कुल…

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला अगल साल कर सकते हैं शादी

वहीं, कहा जा रहा है कि नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला साल 2024 में शादी के बंधन में बंधेगे. गौरतलब है कि नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला के डेटिंग की खबरें आए दिन सोशल मीडिया पर आती रहती थी. दोनों के डेटिंग की खबरें तब आई, जब दोनों की फोटोज यूरोप से सामने आई थी. उस समय ऐसा बताया गया कि दोनों साथ में वेकेशन मनाने गए थे. इस पर ध्यान देने वाली बात थी कि दोनों की साथ में तसवीर नहीं आई थी, बल्कि दोनों ने अलग-अलग फैंस के साथ तसवीरें क्लिक करवाई थी. जिसके बाद उनके अफेयर की खबरें आने लगी.

Entertainment Trending Videos

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें