Naga Chaitanya and Sobhita Dhulipala: शादी के बाद पहली बार साथ दिखे नागा चैतन्य और शोभिता, श्रीशैलम मंदिर में लिए आशीर्वाद
नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला शादी के बाद पहली बार श्रीशैलम मंदिर में दिखे. नागार्जुन के साथ पूजा-अर्चना की और रिंग गेम का वीडियो वायरल हुआ.
Naga Chaitanya and Sobhita Dhulipala: नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला, जिन्होंने 4 दिसंबर को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी की थी, 6 दिसंबर को पहली बार एकसाथ सार्वजनिक रूप से नजर आए. यह नवविवाहित जोड़ी आंध्र प्रदेश के श्री ब्रह्मारंबा समेता मल्लिकार्जुन स्वामी देवस्थानम मंदिर पहुंची, जहां उन्होंने पति-पत्नी के रूप में अपनी नई शुरुआत के लिए आशीर्वाद लिया.
नागार्जुन के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना
मंदिर पहुंचने पर नागार्जुन के परिवार का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. मंदिर के पुजारियों ने रुद्राभिषेकम और वैदिक आशीर्वाद के जरिए पूरे परिवार की पूजा कराई. इस खास मौके पर नागा चैतन्य और शोभिता की मुस्कान ने फैंस का दिल जीत लिया, जब उन्हें मंदिर के बाहर पपराज़ी ने स्पॉट किया.
रिंग गेम का वीडियो वायरल
इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नागा चैतन्य और शोभिता रिंग गेम खेलते नजर आ रहे हैं. दूध के बर्तन में अंगूठी ढूंढने वाला यह गेम न्यूली वेडेड जोड़ों के बीच काफी मशहूर है. इस क्यूट वीडियो में दोनों को शर्माते और मुस्कुराते देख फैंस उनकी केमिस्ट्री की तारीफ कर रहे हैं.
नागार्जुन ने दी इमोशनल शुभकामनाएं
नागार्जुन ने शादी की पहली तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी खुशी व्यक्त की. उन्होंने लिखा, शोभिता और चैतन्य को इस खूबसूरत अध्याय की शुरुआत करते देखना मेरे लिए एक खास और भावुक पल है. प्यारे चैतन्य को बधाई और शोभिता, हमारे परिवार में तुम्हारा स्वागत है. तुमने पहले ही हमारी जिंदगी में इतनी खुशियां ला दी हैं.
पुरानी यादें और नई शुरुआत
नागा चैतन्य और शोभिता ने इस साल की शुरुआत में जुबली हिल्स स्थित नागार्जुन के घर पर सगाई की थी. नागा चैतन्य की यह दूसरी शादी है, क्योंकि इससे पहले वे अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु के साथ शादी के बंधन में बंधे थे, लेकिन अक्टूबर 2021 में उनका तलाक हो गया.
वर्क फ्रंट पर नागा चैतन्य
नागा चैतन्य इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘थांडेइल’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो फरवरी में सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
Also Read: Naga Chaitanya और Sobhita Dhulipala की हल्दी सेरेमनी की पहली तसवीर आई सामने, फैंस बोले- सामंथा दुखी…