Naga Chaitanya-Sobhita की शादी की डेट पक्की, तेलुगु रस्मों का चलेगा 8 घंटे लंबा सिलसिला
नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला की शादी 4 दिसंबर को होगी. ये शादी तेलुगू ब्राह्मण परंपराओं के हिसाब से 8 घंटे लंबी रस्मों के साथ पूरी होगी.
Naga Chaitanya-Sobhita नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला की शादी 4 दिसंबर को तेलुगू ब्राह्मण परंपराओं के अनुसार होगी. ये कोई छोटी-मोटी रस्में नहीं, बल्कि पूरे 8 घंटे चलने वाला एक बड़ा इवेंट होगा, जिसमें तेलुगू परंपराओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा. न्यूज 18 की ek खबर के मुताबिक, “ये शादी पूरी तरह ट्रेडिशनल होगी, जिसमें हर रस्म को पूरा सम्मान दिया जाएगा. चैतन्य और शोभिता दोनों चाहते हैं कि उनकी शादी पुराने जमाने की परंपराओं को दिखाए.”
शादी की तैयारियां: हर डिटेल पर खास ध्यान
शोभिता धूलिपाला ने अपनी शादी के लिए एक खास कांचीवरम सिल्क साड़ी चुनी है, जिसमें असली गोल्ड जरी का काम है. ये साड़ी उन्होंने अपनी मां के साथ शॉपिंग के दौरान चुनी. इसके अलावा, उन्होंने पोंडुरु, आंध्र प्रदेश से एक सिंपल व्हाइट खादी साड़ी भी बनवाई है, जिसे शादी की खास रस्मों के दौरान पहना जाएगा. यही नहीं, चैतन्य के लिए भी एक मैचिंग खादी आउटफिट तैयार किया गया है.
शादी का माहौल: सिंपल लेकिन भव्य
इस शादी में ज्यादा भीड़ नहीं होगी. सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे, लेकिन शादी की हर रस्म को भव्यता से निभाया जाएगा. शादी में तेलुगू ट्रेडिशन के हर छोटे-बड़े पहलू का ख्याल रखा जा रहा है. इसमें हर रस्म को पूरे सम्मान के साथ निभाया जाएगा, जैसे हल्दी, मेहंदी और विवाह के मंत्र.
शादी का न्योता और खास गिफ्ट बास्केट
हाल ही में इनकी शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस कार्ड में दोनों परिवारों के नाम और शादी की तारीख लिखी है. कार्ड के साथ एक गिफ्ट बास्केट भी भेजा गया है, जिसमें पारंपरिक मिठाई, स्नैक्स, लकड़ी का स्क्रॉल और एक कपड़ा शामिल है. कार्ड पर मंदिर, केले के पेड़, घंटियां और गाय की तस्वीरें बनी हैं, जो इस शादी को पूरी तरह से तेलुगू परंपरा से जोड़ती हैं.
कहां होगी शादी?
शादी एक इंटिमेट लोकेशन पर होगी, जिसे अब तक सीक्रेट रखा गया है. हालांकि, बताया जा रहा है कि लोकेशन पूरी तरह से ट्रेडिशनल तेलुगू वाइब्स देती है.
शादी के बाद क्या?
सूत्रों के मुताबिक, शादी के बाद एक ग्रैंड रिसेप्शन रखा जाएगा, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स शामिल होंगे.