Thandel: नागार्जुन ने नागा की पत्नी को दिया ‘थंडेल’ की सफलता का श्रेय, कहा- तुमने शोभिता से शादी की, इसलिए यह संभव…

Thandel: नागा चैतन्य की फिल्म 'थंडेल' सिनेमाघरों में अच्छा परफॉर्म कर रही है. साथ ही दर्शकों से खूब तारीफें भी बटोर रही है. अब फिल्म की सफलता पर नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन ने कई बातें की है. साथ ही उन्होंने इसका श्रेय उन्होंने अपनी बहु शोभिता को दिया है.

By Sheetal Choubey | February 12, 2025 2:49 PM

Thandel: साउथ स्टार नागा चैतन्य की फिल्म ‘थंडेल’ दर्शकों से अच्छा रिस्पांस बटोर रही है. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है. ऐसे में फिल्म की सफलता से नागा के पिता नागार्जुन भी काफी खुश हैं और उन्होंने इसका श्रेय अपनी बहु शोभिता धुलिपाला को दिया है. उनका कहना है कि यह इसलिए संभव हुआ क्योंकि नागा चैतन्य ने शोभिता से शादी की. आइए बताते हैं उन्होंने आगे क्या कुछ कहा है.

थंडेल की सफलता पर क्या बोले नागार्जुन?

नागा चैतन्य और साई पल्लवी की फिल्म ‘थंडेल’ 07 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस फिल्म के चारों ओर चर्चे हैं. हाल ही में फिल्म की सफलता का जश्न मनाते हुए एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. इसमें नागा चैतन्य, उनकी पत्नी शोभिता धुलिपाला और पिता नागार्जुन भी मौजूद थे. इस बीच नागार्जुन अपने बेटे की फिल्म की सफलता पर भावुक हुए. उन्होंने नागा चैतन्य से कहा, ‘यह सफलता शोभिता से आपकी शादी होने की वजह से है. शोभिता हमेशा खास हैं! नागार्जुन ने आगे शोभिता से कहा, ‘आपने चैतन्य के लिए जो किया है, वह शानदार है. आपने उनके अंदर के अभिनेता को बाहर निकाला है.’

‘मेरे पिता की याद दिला दी…’

नागार्जुन ने फिल्म निर्माता चंदू मोंडेती, निर्माता बनी व्यास, संगीतकार देवी श्री प्रसाद और नागा चैतन्य की को-स्टार साई पल्लवी सभी का भी शुक्रिया अदा. इसके बाद उन्होंने नागा के किरदार पर बात करते हुए कहा, ‘मैं चैतन्य के लिए बहुत खुश हूं. उनके चेहरे पर मुस्कान देखकर बहुत सुकून मिला. पूरी फिल्म में उन्होंने अपने किरदार को बनाए रखा और कई सीन ऐसे थे जहां उन्होंने बेहतरीन अभिनय किया. मैंने अपने पिता को कई फिल्मों में ऐसे अभिनय करते देखा. उन्होंने मुझे मेरे पिता की याद दिला दी.’

यह भी पढ़े: Ranveer Allahbadia Girlfriend: कौन हैं रणवीर इलाहाबादिया की रूमर्ड GF निक्की शर्मा? यूट्यूबर का छोड़ा हाथ, इस पोस्ट ने मचाया तहलका

Next Article

Exit mobile version