14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आनंद एल राय की नयी कहानी: ‘नखरेवाली’ के लिए नए चेहरे हुए फाइनलाइज, फिल्म होगी एक छोटे शहर की कहानी

आनंद एल राय एक बार फिर लेके आएंगे नए चेहरे अपनी आने वाली फिल्म 'नखरेवाली' में करने जा रहे हैं एक नयी जोड़ी लॉन्च, बताई उनके सिलेक्शन के पीछे की वजह.

फिल्म निर्माता आनंद एल राय ने अपनी आगामी फिल्म ‘नखरेवाली’ के लिए नए चेहरे लॉन्च करने का ऐलान किया है. बॉलीवुड में अपनी अनोखी कहानियों के लिए प्रसिद्ध फिल्ममेकर आनंद एल राय ने अपनी आगामी फिल्म ‘नखरेवाली’ के लिए नए अभिनेता अंश दुग्गल और प्रगति श्रीवास्तव को चुना है.

फिल्म के लिए नए अभिनेता का चयन

फिल्म निर्माता आनंद एल राय ने अपनी आगामी फिल्म ‘नखरेवाली’ के लिए अंश दुग्गल और प्रगति श्रीवास्तव को चुना है. उन्होंने बताया कि उन्हें यह दोनों अभिनेताओं में फिल्म के किरदार को जीवंत करने की खास योग्यता नजर आई. आनंद एल राय ने बताया कि अंश दुग्गल और प्रगति श्रीवास्तव ने ऑडिशन के दौरान उन्हें अपने किरदार के लिए बिल्कुल फिट लगे. इस फिल्म में राय ने एक नया नजरिया लाने का वादा किया है, जो दर्शकों को एक रोमांटिक कॉमेडी का अनुभव देगा.

Anand L Rai'S Next Nakhrewali
आनंद एल राय की अगली नखरेवाली वैलेंटाइन 2025 पर रिलीज होगी

Also read:अभी तक नहीं देखी ‘किल’? देखने से पहले जान लें ये 5 बातें

Also read:सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ में शामिल हुए ‘बाहुबली’ के कटप्पा!

नई कहानी, नया नजरिया

‘नखरेवाली’ फिल्म एक बार फिर छोटे शहर की रोमांटिक कहानी लेकर आ रही है, लेकिन अपने किरदारों और कहानी को नए और अनोखे तरीके से पेश करने का वादा करती है. यह फिल्म अगले साल वैलेंटाइन्स डे को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

अंश दुग्गल और प्रगति श्रीवास्तव की पहली फिल्म

अंश दुग्गल और प्रगति श्रीवास्तव, जो अपने अभिनय और अपनी भूमिकाओं के लिए पहचान बना रहे हैं, इस फिल्म में पहली बार स्क्रीन पर नजर आएंगे. हाल ही में फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ था जिसको लोग खूब पसंद कर रहे है और फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है.

रोमांस और कॉमेडी का मिश्रण

‘नखरेवाली’ ने अपने पहले पोस्टर से ही दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया है, जिसमें अंश दुग्गल को एक नए अवतार में देखा जा सकता है. फिल्म के निर्देशक राहुल शांकल्य और लेखक दिव्य निधि शर्मा ने भी रायटिंग से इस कहानी को शानदार बनाया है.

फिल्म उत्सव

फिल्म ‘नखरेवाली’ ने पहले ही अपने उत्साही दर्शकों के बीच बड़ा उत्सव बना लिया है. इसके पहले पोस्टर और अब अभिनेताओं के चयन की खबरें ने फिल्म के आने वाले रिलीज को और भी रोमांचक बना दिया है.इस तरह से, ‘नखरेवाली’ ने अपनी आने वाली रिलीज से पहले ही फिल्मी दुनिया में अपनी अलग पहचान बना ली है. अंश दुग्गल और प्रगति श्रीवास्तव के साथ इस फिल्म के सफर का इंतजार फैंस को अब और भी बढ़ा है.

Also read:Baby john: वरुण धवन को मिलेगा बजरंगी भाई जान का साथ, फिल्म में कैमियो करते नजर आयेंगे सलमान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें