15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Namak Issk Ka Upcoming Episode : युग ने कहानी से की शादी, रौनक का टूटा दिल, आने वाला है नया ट्विस्‍ट

Namak Issk Ka Upcoming Episode : नमक इश्क का (Namak Issk Ka) शो दर्शकों को खूब पसन्द आ रहा है. इन दिनों शो में लोगों को जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है. युग और कहानी की लवस्टोरी में नया मोड़ आने वाला है, जो ट्रैक को नया रूप देगा.

Namak Issk Ka Upcoming Episode : नमक इश्क का (Namak Issk Ka) शो दर्शकों को खूब पसन्द आ रहा है. इन दिनों शो में लोगों को जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है. युग और कहानी की लवस्टोरी में नया मोड़ आने वाला है, जो ट्रैक को नया रूप देगा.

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि युग नहीं चाहता कि कहानी की शादी उसके भाई रौनक से हो. इस वजह से उसने शादी रोकने की पूरी कोशिश भी की, लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाया. जिसके बाद युग ने कहानी की मांग भर दी. ये देखकर वहां मौजूद हर कोई हैरान हो गया.

युग ने एक नचनिया से शादी करके सबको चौंका दिया. जिसके साथ वो दो कदम चल नहीं सकता, अब वो उसके साथ पूरी जिंदगी कैसे बिताएगा, ये आगे देखने लायक होगा. युग और कहानी की शादी से रौनक को झटका लगता है. दूसरी तरफ गुंजन भी इस शादी से खुश नहीं दिखती.

Also Read: निया शर्मा या हिना खान? किस ‘नागिन’ एक्ट्रेस का है हॉटेस्ट बिकिनी लुक? आप भी देखिए ये PHOTOS

आने वाला एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है. इरावती कहानी पर गोली चलाते हुए दिखती है. युग की दादी कहानी को घर से बाहर निकालती है. लेकिन युग उसे किसी तरह से बचा लेता है. कहानी ये भी खुलासा करती है कि वो मजबूरी में रौनक से शादी कर रही थी.

कहानी सबको बताती है कि वौ रौनक से प्यार नहीं करती और ना ही कभी उससे शादी करना चाहती थी. रौनक ने उसके भाई- बहनों को किडनैप करके रखा है, इस वजह से उसे ये शादी के लिए हां कहना पड़ा. अब आगे रौनक क्या करता है, ये तो पूरा एपिसोड देखने पर ही पता चलने वाला है.

Also Read: Kundali Bhagya Upcoming Episode : प्रीता की बात सुन अक्षय ने तोड़ी कृतिका से शादी, इन फोटोज को देखकर हुआ हैरान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें