12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Naseeruddin Shah Birthday: 74 के हुए नसरुद्दीन शाह, इन फिल्मों से मनवाया एक्टिंग का लोहा

Naseeruddin Shah Birthday: अपने बिंदास अंदाज के लिए चर्चित एक्टर नसीरुद्दीन शाह का आज जन्मदिन है. ऐसे में आइए उनकी 6 सबसे बेहतरीन फिल्मों को याद करते हैं.

Naseeruddin Shah Birthday: मोहरा और सरफरोश जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले नसरुद्दीन शाह, आज अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म 20 जुलाई, 1950 को उत्तरप्रदेश के बाराबंकी के एक नवाब परिवार में हुआ था. नसीर ने अपने एक्टिंग करियर में एक्शन, कॉमेडी, देशभक्ति से लेकर रोमांटिक फिल्में दी हैं, जिनमें उनका अभिनय काबिले तारीफ रहा है. आपको यह बात जानकार हैरानी होगी कि उनके पिता कभी नहीं चाहते थे, कि वह फिल्मी दुनिया में कदम रखें, ऐसे में उन्हें अपने पिता से बगावत करके इंडस्ट्री में कदम रखना पड़ा. लेकिन उनकी बगावत सफल रही. अपने समय में एक्टर का नाम दिग्गज एक्टर्स की लिस्ट में शुमार था. ऐसे में आइए आज उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों के नाम जानते हैं.

स्पर्श

सईं परांजपे की निर्देशित साल 1979 की फिल्म स्पर्श एक अंधे जोड़े की है, जो एक दूसरे के स्पर्श से प्यार कर बैठते हैं. फिल्म में उनकी प्रेमिका का किरदार शबाना आजमी ने निभाया है. इस फिल्म के लिए नसीर को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

Also Read- Gadar 2 के बाद Naseeruddin Shah ने RRR और ‘पुष्पा’ का किया रिव्यू, बोले- मैं ऐसी फिल्में देखने कभी…

Also Read- Naseeruddin Shah ने ‘द केरल स्टोरी’ को बताया था खतरनाक ट्रेंड,मनोज तिवारी ने किया पलटवार,बोले-एक्टर की नीयत…

आक्रोश

गोविंद निहलानी की निर्देशित साल 1980 की फिल्म ‘आक्रोश’ में नसीर ने भास्कर कुलकर्णी नाम के एक वकील का किरदार निभाया था. फिल्म में नसीरुद्दीन के लावा ओम पुरी, अमरीश पुरी और स्मिता पाटिल मुख्य भूमिकाओं में थे. आक्रोश में बेहतरीन अभिनय के लिए एक्टर को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

चक्र

साल 1981 की फिल्म ‘चक्र’ में नसीरुद्दीन ने लुक्का, एक दलाल का किरदार निभाया था. इस फिल्म के लिए उन्हें काफी सरहाया गया था, जिसकी वजह से उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

सरफरोश

नसीरुद्दीन की साल 1999 की फिल्म ‘सरफरोश’ एक ऐसी फिल्म रही, जो नसीर के हर फैंस को मुंह-जबानी याद है. इस फिल्म में नसीरुद्दीन ने गुलफाम हसन नाम के एक पाकिस्तानी आतंकवादी का किरदार निभाया था. फिल्म में नसीरुद्दीन के अलावा आमिर खान, सोनाली बेंद्रे, मुकेश ऋषि, गोविंद नामदेव और प्रदीप रावत मुख्य भूमिकाओं में हैं. अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ खलनायक के फिल्मफेयर पुरस्कार से नवाजा गया था.

इश्किया

अभिषेक चौबे की निर्देशित साल 2010 की फिल्म ‘इश्किया’ में नसीर ने खालूजान का किरदार निभाया था. इस फिल्म के लिए एक्टर ने काफी वाह-वाही लूटी थी. बेहतरीन डायलॉग से लेकर उनकी कॉमिक टाइमिंग सब कुछ ऑन-पॉइंट रही थी.

द डर्टी पिक्चर्स

नसीरुद्दीन की इस फिल्म के वक्त वह 60 वर्ष के थे. खास बात यह थी कि उन्होंने इस फिल्म में एक्टर ने अपने से बहुत छोटी विद्या बालन के साथ इश्क के तार लड़ाए थे. फिल्म में नसीर ने सूर्यकांत नाम के एक ऐयाश एक्टर का किरदार निभाया था. इसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक कलाकार के फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

Also Read- Oscar की रेस में शामिल हुई Vidya Balan की शार्ट फिल्म ‘नटखट’, एक्ट्रेस ने जाहिर की खुशी

Entertainment Trending Videos

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें