26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bombay Begums को NCPCR ने भेजा नोटिस, इन सीन्स पर जतायी नाराजगी

Bombay Begums in trouble : 8 मार्च यानी महिला दिवस पर रिलीज हुई नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज बॉम्बे बेगम्स (Bombay Begums) विवादों में घिर गयी है. एनसीपीसीआर यानी राष्ट्रीय बाल अधिकार सरंक्षण आयोग (National Commission for Protection of Child Rights) ने नेटफ्लिक्स को एक लीगल नोटिस भेजकर इस वेब सीरीज की स्ट्रीमिंग रोकने की मांग की है.

Bombay Begums in trouble : 8 मार्च यानी महिला दिवस पर रिलीज हुई नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज बॉम्बे बेगम्स (Bombay Begums) विवादों में घिर गयी है. एनसीपीसीआर यानी राष्ट्रीय बाल अधिकार सरंक्षण आयोग (National Commission for Protection of Child Rights) ने नेटफ्लिक्स को एक लीगल नोटिस भेजकर इस वेब सीरीज की स्ट्रीमिंग रोकने की मांग की है.

गुरुवार को जारी इस नोटिस में राष्टीय बाल अधिकार संरक्षण ने कहा कि इस सीरीज नें बच्चों की छवि को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है, जो बच्चों के युवा मन को खराब कर सकता है. बच्चों के शोषण को भी बढ़ावा दे सकता है. सीरीज में दिखाया गया है कि स्कूल की बच्चियां अपने बॉडी पार्ट्स की तस्वीर लेकर अपने फ्रेंड्स को भेज रही हैं, जो बहुत ही गलत है.

इस सीरीज के एक दृश्य में बच्ची को ड्रग्स लेते दिखाया गया है. हमारे ओटीटी कंटेंट नाबालिगों के बीच सेक्स को आम बताने के साथ साथ अब ड्रग्स को भी आम बताने में लगे हैं. जिसे तुरंत रोका जाना चाहिए. नेटफ्लिक्स को ऐसे कंटेंट दिखाने से पहले सोचना चाहिए कि ये बच्चों के युवा मन को कितना प्रभावित कर सकता है.

Also Read: टीनएज प्रेग्‍नेंसी के खिलाफ अमिताभ बच्‍चन की पोती नव्या ने खोला मोर्चा, लोगों को इस तरह से कर रही हैं जागरूक

इस नोटिस के जवाब में नेटफ्लिक्स ने खबर लिखे जाने तक कोई जवाब नहीं दिया था. गौरतलब है कि बॉम्बे बेगम्स 5 महिलाओं की कहानी है जिसमें 13 वर्षीय आद्या आनंद का किरदार कहानी की अहम धुरी होने के साथ साथ कहानी की सूत्रधार भी हैं.

आद्या के अलावा पूजा भट्ट, शाहना गोस्वामी, प्लाबिता और अमृता मुख्य भूमिका में हैं. इस सीरीज की निर्देशिका और लेखिका अलंकृता श्रीवास्तव हैं.

Also Read: कैटरीना कैफ से लेकर आलिया भट्ट तक, इंडिया नहीं इन देशों में जन्मे हैं बॉलीवुड के ये 7 सितारे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें