National Film Awards के विजेताओं को मिलते हैं इतने पैसे, जाने डायरेक्टर्स से एक्टर तक की प्राइज मनी
National Film Awards के 70वें कार्यक्रम में कांतारा एक्टर ऋषभ शेट्टी को बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला. वहीं, एआर रेहमान, नित्या मेनन समेत कई बड़े-बड़े कलकत इस अवार्ड के हकदार रहे. इसके साथ ही उन्हें लाखों की कैश मनी भी दी गई.
National Film Awards:सिनेमा इंडस्ट्री के सबसे बड़े अवार्ड फंक्शन नेशनल फिल्म अवार्ड के 70वें संस्करण का 16 अगस्त, 2024 को आगाज हुआ. इस नेशनल फिल्म अवार्ड के विनर्स में कई दिग्गज डायरेक्टर्स, म्यूजिक डायरेक्टर्स से लेकर एक्टर-एक्ट्रेसेज शामिल हैं. इस साल के विजेताओं में कांतारा के निर्देशक और एक्टर ऋषभ शेट्टी, नित्या मेनन, एआर रेहमान, मनोज बाजपेयी, शर्मीला टैगोर, प्रीतम समेत कई नाम शामिल हैं.
नेशनल फिल्म अवार्ड की इस बात से बहुत कम लोग वाकिफ होंगे कि के साथ-साथ डायरेक्टर्स को लाखों में प्राइस मनी भी मिलती है. यह प्राइस मनी हर केटेगरी के लिए अलग-अलग होती है. ऐसे में आज हम बताएंगे कि किस केटेगरी को कितनी प्राइस मनी दी जाती है.
नेशनल फिल्म अवार्ड के प्राइज मनी की केटेगरी
नेशनल फिल्म अवार्ड के बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट फिल्म केटेगरी को 2,50,000 रूपए प्राइज मनी मिलता है. वहीं, बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर-एक्ट्रेस, बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट, बेस्ट प्लेबैक सिंगर, बेस्ट स्क्रीनप्ले राइटर, बेस्ट एंटरटेनिंग फिल्म, बेस्ट प्रोड्यूसर, बेस्ट एनिमेटेड फिल्म, बेस्ट शार्ट फिल्म और बेस्ट सिनेमेटोग्राफी केटेगरी को 2,00,000 रूपए दिए जाते हैं. जबकि, बेस्ट नॉन-फीचर फिल्म डायरेक्शन केटेगरी को 3, 00,000 रूपए मिलते हैं.
नेशनल फिल्म अवार्ड विनर्स की लिस्ट
नेशनल फिल्म अवार्ड जितने वाले विजेताओं और उनके केटेगरी की बात करें तो इसमें बेस्ट फिल्म प्रोवाइडिंग होसलम एंटरटेनमेंट केटेगरी का अवार्ड फिल्म कांतारा को मिला है. वहीं, म्यूजिक ब्रह्माश्त्र से प्रीतम, बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन बैकग्राउंड और बेस्ट साउंड केटेगरी से पीएस -1 के लिए एआर रेहमान, बेस्ट मेल सिंगर के लिए ब्रह्मास्त्र 1 के केसरिया गाने के लिए अरिजीत सिंह, बेस्ट से ऋषभ शेट्टी, बेस्ट एक्ट्रेस के लिए तिरुचित्रमबलम से नित्य मेनन समेत कई शामिल हैं.
Entertainment Trending Videos