National Sports Day of India : खेल पर बनी ये बॉलीवुड फिल्में जीत लेंगी आपका दिल

सिनेमा और स्पोर्ट्स दो ऐसे क्षेत्र हैं, जो देश के लोगों की भावनाओं के साथ गहराई से जुडे होते हैं. इन दोनों क्षेत्रों का जब मिलन होता है, तो लोगों का उत्साह और भावनाएं एक अलग ही रूप ले लेती हैं. इसलिए भारत में खेल पर बनी फिल्मों की एक लंबी फेहरिस्त मौजूद है. इस नेशनल स्पोर्ट्स डे पर देखें खेल और खिलाडियों के जीवन पर बनी कुछ बेहतरीन फिल्में...

By Preeti Singh Parihar | August 27, 2024 4:01 PM

National Sports Day of India :   भारत में हर साल 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है. यह जीवन में खेल गतिविधियों की अहमियत को बयां करने का दिन है. राष्ट्रीय खेल दिवस हॉकी के दिग्गज ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. इसकी शुरुआत वर्ष 2012 में हुई थी. भारत में खेल और खिलाड़ियों का एक गौरवपूर्ण इतिहास मौजूद है. देश के लिए खेलने वाले और खेल को आगे ले जाने वाले खिलाड़ियों की कई प्रेरणादायक कहानियां हमारे बीच मौजूद हैं और इनमें से कई अब सिनेमाई परदे पर देखी जा सकती हैं. इस नेशनल स्पोर्ट्स डे पर खुद भी देखें और बच्चों को भी दिखायें खेल भावना को जगाने वाली बॉलीवुड की कुछ बेहतरीन फिल्में.

चक दे ​​इंडिया

शिमित अमीन निर्देशित और शाहरुख खान अभिनीत यह फिल्म वर्ष 2007 में रिलीज हुई थी और अब खेल सिनेमा में एक मील का पत्थर है. यह कहानी है कबीर खान नाम के एक कोच की, जो बिखरी हुई, कमजोर भारतीय महिला हॉकी टीम को विश्व कप विजेता बनाता है. यह वास्तव में एक ऐसी टीम की कहानी है, जो निराश लड़कियों के समूह से विजेता बनती है. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो में देख सकते हैं.

National sports day of india : खेल पर बनी ये बॉलीवुड फिल्में जीत लेंगी आपका दिल 7

दंगल

नितेश तिवारी की 2016 में रिलीज फिल्म दंगल को भारत की दो बेहतरीन महिला पहलवानों गीता और बबीता फोगट की उल्लेखनीय यात्रा का प्रामाणिक चित्रण माना जाता है. आमिर खान ने इस फिल्म में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है और इस फिल्म ने दर्शकों को गहराई से प्रभावित किया. यह फिल्म 1980 के दशक के दौरान हरियाणा के एक साधारण गांव शुरू होती है और 2010 में दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में समाप्त होती है. इस फिल्म को प्राइम वीडियो में 119 रुपये का भुगतान कर देखा जा सकता है. 

Dangal

83

यह फिल्म उस गौरवपूर्ण पल में ले जाती है, जब कप्तान कपिल देव और उनकी टीम ने देश के लिए पहली बार एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप जीता था. 1983  के विश्व कप फाइनल में, पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम सिर्फ 183 रन ही बना सकी. लेकिन, भारत ने सधी हुई और अनुशासित गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को सिर्फ 140 रनों पर रोक दिया, जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान में पहली बार एकदिवसीय विश्व कप ट्रॉफी उठायी. कबीर खान निर्देशित फिल्म “83” उस कठिन यात्रा को उजागर करती है, जिसकी परिणति एक ऐतिहासिक जीत के रूप में दर्ज हुई. यह फिल्म आप हॉट स्टार या नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

National sports day of india : खेल पर बनी ये बॉलीवुड फिल्में जीत लेंगी आपका दिल 8

एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी

सुशांत सिंह राजपूत-स्टारर 2016 की फिल्म एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी नीरज पांडे निर्देशित एक बायोपिक है, जो भारत के सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेटरों में से एक, द मैन, द मिथ, द माही की कहानी कहती है. फिल्म की शुरुआत धोनी के बचपन से होती है, और 2011 विश्व कप जीत तक जाती है, जिससे हमें रांची में उनके घर की झलक मिलती है. फिल्म क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी धोनी के जीवन के कई प्रमुख हिस्सों का सटीक चित्रण करती है. यह फिल्म हॉट स्टार में देखी जा सकती हैं. 

Ms dhoni

मैरी कॉम

ओमंग कुमार निर्देशित एवं प्रियंका चोपड़ा अभिनीत 2014 में आयी ये फिल्म ओलंपिक विजेता भारतीय मुक्केबाज मैरी कॉम की जीवनी पर आधारित है. इसे मुख्य रूप से धर्मशाला और मनाली में शूट किया गया था, जहां मैरी कॉम के गृहनगर मणिपुर का सार प्रामाणिक रूप से फिर से बनाया गया था. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स एवं यूट्यूब पर उपलब्ध है. 

National sports day of india : खेल पर बनी ये बॉलीवुड फिल्में जीत लेंगी आपका दिल 9

गोल्ड

रीमा कागती की 2018 की फिल्म गोल्ड, जिसमें अक्षय कुमार हैं, हॉकी पर केंद्रित एक मनोरम कहानी पेश करती है. यह फिल्म दर्शकों को स्वतंत्रता-पूर्व भारत में वापस ले जाती है और उन्हें हॉकी के स्वर्ण युग से रूबरू कराती है. मुख्य रूप से 1940 के दशक पर आधारित यह फिल्म औपनिवेशिक भारत के सार को प्रामाणिक रूप से पेश करती है. यह फिल्म आप यूट्यूब में 50 रुपये का भुगतान कर देख सकते हैं. 

National sports day of india : खेल पर बनी ये बॉलीवुड फिल्में जीत लेंगी आपका दिल 10

इसे भी पढें : Hindi Literature : पढ़ें विनोद कुमार शुक्ल की बिहारियों से प्रेम को बयां करती कविता

Next Article

Exit mobile version