19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

The Kapil Sharma Show : कपिल शर्मा के शो में ‘सिद्धू’ की इंट्री, अर्चना से इस तरह लेना चाहता है बदला!

The Kapil Sharma Show : सीरियल 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) लोगों के पसंदीदा शो में से एक है. शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) शो में इंट्री करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान सिद्धू सपना से मिलते है और वो अर्चना पूरन सिंह के लिए एक खास मैसेज देते है. यही फनी वीडियो इंटरनेट पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है.

The Kapil Sharma Show : सीरियल ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) लोगों के पसंदीदा शो में से एक है. शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) शो में इंट्री करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान सिद्धू सपना से मिलते है और वो अर्चना पूरन सिंह के लिए एक खास मैसेज देते है. यही फनी वीडियो इंटरनेट पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है.

कपिल शर्मा नें अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें कपिल नवजोत सिंह सिद्धू बनकर आते है और सपना से मिलते है. शो में ‘सिद्धू’ बनकर आए कपिल शर्मा सपना से कहते हैं, कि तुम सपना हो ना, वही जो अर्चना के साथ रहती है. उसे मेरा छोटा सा मैसेज देना. कपिल शर्मा, कृष्णा को ईंट पकड़ाते हुए कहते हैं यह उसके सिर पर देना. इसपर सपना यानी कृष्णा ने कहा, “हां बहुत हंसती भी है, मजा आएगा…”

इस वीडियो को शेयर करते हुए कपिल लिखते हैं, सिद्धू जी का अर्चना जी के लिए एक मैसेज. सोशल मीडिया पर कपिल का ये वीडियो वायरल हो चुका है और फैंस इसपर खूब कमेंट कर रहे है. वहीं, कपिल के इस वीडियो पर खुद अर्चना ने भी कमेंट किया है. उन्होंने लिखा, “शुक्र है मुझे पहले दिखा दिया था यह वीडियो. मेरे ओके कहनने पर ही पोस्ट किया कपिल शर्मा, वरना यही पत्थर मैंने तेरे और कृष्णा के सिर पर पटकना था. हर बार की तरह ही जब भी कुछ अच्छा और मजेदार होता है तो मै उसकी सराहना करती हूं और यह वाकई में बहुत मजेदार है.”

Also Read: इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद ‘डिजिटल डेब्यू’ के लिए धौनी तैयार, बनाने जा रहे हैं वेब सीरीज !

गौरतलब है कि इस वीकेंड शो में चर्चित टीवी सीरियल ‘हमलोग’ के किरदार नजर आएंगे. यह लोकप्रिय शो 1984 में दूरदर्शन पर प्रसारित होता था. इस शो ने खासा लोकप्रियता हासिल की थी. सभी किरदार कपिल शर्मा के शो में दर्शकों को हंसाते नजर आएंगे. कपिल शर्मा और उनकी पूरी टीम इन मेहमानों के साथ जमकर मस्‍ती करनेवाली हैं.

बता दें कि पिछले हफ्ते शो में पौराणिक सीरियल ‘महाभारत’ (Mahabharat)’ के कलाकार आए थे. जिन्‍होंने ‘महाभारत’ की शूटिंग से जुड़ी कई दिलचस्‍प किस्‍से सुनाए थे. उससे पिछले हफ्ते आशुतोष राणा अपनी पत्‍नी और अभिनेत्री रेणुका शहाणे के साथ मेहमान बनकर आए थे. इस दौरान उन्होंने अपनी लवस्टोरी के बारे में बताया था. वहीं, टैलेंटेड सिंगर्स हर्षदीप कौर और रिचा शर्मा भी आयी थी. इस दौरान सबने मिलकर शो में खूब मस्ती की. शो से जुड़े कई प्रोमो वीडियोज भी वायरल हुए थे.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें