सिनेमाघरों में दर्शकों की गिरती तादाद पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सिनेमा बिल्कुल खत्म…

बीते कई महीनों से दर्शक सिनेमाघरों में जाकर फिल्म देखने में रूचि नहीं ले रहे हैं. अब इसपर चुप्पी तोड़ते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा है कि अगर दर्शकों की "नाराजगी" यूं ही बनी रही, तो सिनेमा बिल्कुल खत्म हो जाएगा.

By Agency | May 24, 2023 12:08 PM
an image

देश के सिनेमाघरों में दर्शकों की घटती तादाद को लेकर चिंता जताते हुए मशहूर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा है कि अगर दर्शकों की “नाराजगी” यूं ही बनी रही, तो सिनेमा बिल्कुल खत्म हो जाएगा. एक्टर ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा, ‘हम सबके लिए इसकी वजह जानना बहुत जरूरी है कि दर्शक सिनेमाघरों में क्यों नहीं आ रहे हैं? अगर हम लोगों से दर्शकों की नाराजगी इस तरह बनी रही, तो सिनेमा बिल्कुल खत्म हो जाएगा.’

दर्शकों को फिल्म देखने जरूर जाना चाहिए सिनेमाघर

उन्होंने कहा कि दर्शकों को ‘कोई भी गलती माफ करके’ सिनेमाघरों का रुख करना चाहिए, ताकि वे बड़े पर्दे पर फिल्मों का लुत्फ ले सकें. उन्होंने हालांकि इस तथाकथित गलती का विस्तृत ब्योरा नहीं दिया. फिल्म “गैंग्स ऑफ वासेपुर” में निभाए गए किरदार को अपने करियर का सबसे अहम मोड़ बताने वाले 49 वर्षीय अभिनेता ने कहा, ‘‘आप जब बड़े पर्दे पर कोई फिल्म देखते हैं, तो किरदारों की गहराई में जाते हैं, जबकि छोटे पर्दे पर आप केवल फिल्म की कहानी के साथ आगे बढ़ते हैं.’

जोगीरा सारा रारा के प्रमोशन में बिजी हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने 26 मई को रिलीज होने वाली अपनी अगली फिल्म ‘जोगीरा सारा रारा’ के प्रमोशन के लिए सह अभिनेत्री नेहा शर्मा के साथ इंदौर आए थे. टिकट खिड़की पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द केरल स्टोरी’ जैसी फिल्मों की बम्पर कमाई के बारे में पूछे जाने पर सिद्दीकी ने कहा कि चूंकि उन्होंने ये फिल्में देखी नहीं हैं, इसलिए वह इनके बारे में कुछ भी नहीं कह सकते. उन्होंने हालांकि कहा कि किसी भी फिल्म को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए उसका प्रचार किया जाना जरूरी है.

Also Read: Nitesh Pandey Dies: अनुपमा फेम एक्टर नितेश पांडे का निधन, शाहरुख खान संग इस फिल्म में आ चुके हैं नजर
अपनी फिल्मों के फ्लॉप होने पर क्या बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकी

गौरतलब है कि द केरल स्टोरी के साथ ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी की प्रमुख भूमिका वाली फिल्म ‘अफवाह’ भी पांच मई को पर्दे पर उतरी थी. हालांकि, टिकट खिड़की पर अब तक 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी ‘द केरल स्टोरी’ के सामने यह बुरी तरह पिट गई. एक्टर ने अपने चिर-परिचित अंदाज में ठहाका लगाते हुए कहा, ‘‘एक तरह से देखा जाए तो मेरी यह फिल्म भी किसी अफवाह-सी हो गई.’’ उन्होंने एक सवाल पर कहा कि ‘रमन राघव 2.0’ और ‘मंटो’ जैसी फिल्मों में काम करने के बाद उनके लिए इन फिल्मों में निभाए किरदारों से बाहर निकलना बहुत मुश्किल हो गया था और उनकी जिंदगी बहुत अस्त-व्यस्त हो गई थी. सिद्दीकी ने बताया कि फिल्म ‘हड्डी’ के लिए कुछ महीने पहले निभाई ट्रांसजेंडर की भूमिका से बाहर निकलना भी उनके लिए कठिन था और इस किरदार की जकड़ से आजाद होने के लिए वह काम से विराम लेकर अपने गांव गए थे.

Exit mobile version